Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

UP T20 League 2025: भुवनेश्वर कुमार की स्विंग से हिले बल्लेबाज़, पहले ओवर में चटकाए 2 विकेट

By
On:

UP T20 League 2025:भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार अपने करियर के आखिरी पड़ाव में भी कमाल कर रहे हैं। इन दिनों वे उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 (UP T20 League) में लखनऊ फाल्कन्स की कप्तानी संभाल रहे हैं। जहां उन्होंने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर सभी फैंस का दिल जीत लिया।

 

भुवनेश्वर की स्विंग से परेशान हुए बल्लेबाज़

टूर्नामेंट का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला मेरठ मैवरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेला गया। मेरठ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन बनाए। जवाब में, बारिश रुकने से पहले लखनऊ ने 3.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 30 रन बना लिए थे। जीत के लिए उन्हें अभी 114 रन चाहिए थे।

इस मैच में लखनऊ के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजकर तहलका मचा दिया। खास बात यह रही कि उन्होंने उस ओवर में एक भी रन नहीं दिया। उनकी स्विंग गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के पसीने छूट गए। कुल मिलाकर भुवी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके।

यह भी पढ़िए:GST: काउंसिल की बड़ी घोषणा: छोटी कारें और बाइक होंगी सस्ती, लग्जरी वाहनों पर बढ़ा टैक्स

पूरे टूर्नामेंट में छाए रहे भुवी

भुवनेश्वर कुमार ने अब तक यूपी प्रीमियर लीग 2025 में 9 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका गेंदबाज़ी औसत 19.29 रहा है और इकॉनमी रेट सिर्फ 6.73 रहा है। इतना ही नहीं, उनकी कप्तानी में लखनऊ की टीम भी फाइनल के बेहद करीब पहुंच गई है।

हालांकि शानदार प्रदर्शन के बावजूद, भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल नज़र आ रही है। माना जा रहा है कि वे अब IPL 2025 में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News