BJP : समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी को “बेवफा पार्टी” करार देते हुए कहा कि यह पार्टी अपने सहयोगियों के साथ भी वफादारी नहीं निभाती। यह बयान उस समय आया जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के नेता ओमप्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
ABVP क्यों नाराज़ है राजभर से?
हाल ही में ओमप्रकाश राजभर ने ABVP कार्यकर्ताओं को “गुंडा” कहा था। दरअसल, श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में लॉ कोर्स की मान्यता को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ABVP का आरोप है कि राजभर ने इस लाठीचार्ज का समर्थन किया और उनका अपमान किया। इसी से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने बुधवार रात लखनऊ के हज़रतगंज स्थित राजभर के घर के बाहर प्रदर्शन किया, पथराव किया और उनका पुतला भी फूंका।
अखिलेश यादव का BJP पर हमला
अखिलेश यादव ने इस पूरे घटनाक्रम पर BJP को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा – “BJP का किसी से कोई नाता नहीं है। कल तक इसकी अपनी परिषद और वाहिनी आपस में लड़ रही थी और अब अपने सहयोगियों के घर पर प्रदर्शन करवा रही है।” अखिलेश ने ट्वीट कर BJP पर “विभाजनकारी सोच” का आरोप लगाया और कहा कि यह पार्टी पहले अपने संगठनों में दरार डालती है और फिर सहयोगियों को धोखा देती है।
यह भी पढ़िए:Mangal Gochar 2025: 3 सितम्बर 2025: चंद्र नक्षत्र में मंगल का गोचर, इन राशियों को मिलेगा लाभ
‘पीला चेहरा हो गया है’
अखिलेश ने ओमप्रकाश राजभर पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा – “उनका राजनीतिक जीवन बर्बाद हो गया है। उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गए हैं और चेहरा पीला हो गया है।” अखिलेश का इशारा SBSP के पीले रंग के गमछे और झंडे की ओर था। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP की रणनीति है – “पहले इस्तेमाल करो और फिर फेंक दो।” साथ ही कहा कि BJP अपने “पैसे के लालची सहयोगियों” को आर्थिक लाभ तो दे सकती है, लेकिन सम्मान कभी नहीं देती।