SBI : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महानंदा नगर स्थित SBI बैंक शाखा में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, बदमाश बैंक से करीब 2 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 8 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही उज्जैन पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं, बैंक की CCTV फुटेज में दो चोर चोरी करते हुए कैद हुए हैं। बताया जा रहा है कि चोरी हुए जेवरात वे थे जो गोल्ड लोन के लिए बैंक में गिरवी रखे गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को अंदरूनी जानकारी पर शक
पुलिस जांच में सामने आया है कि बैंक के लॉकर नहीं तोड़े गए, बल्कि ताले खोलकर चोरी की गई है। इससे पुलिस को शक है कि इस वारदात में किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका हो सकती है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि चोरों ने बैंक के सभी ताले खोलकर चोरी की है, ऐसे में अंदरूनी मदद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सुबह जब बैंक के कर्मचारी और मैनेजर पहुंचे तो सभी ताले खुले मिले।
यह भी पढ़िए :Nokia का नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च – दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ
गोल्ड लोन से जुड़े थे जेवरात
जांच में यह साफ हुआ है कि चोरी हुए जेवरात उन लोगों के थे जिन्होंने बैंक से गोल्ड लोन लिया था। चोरों ने केवल जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया, जबकि बैंक के लॉकर को बिल्कुल भी नहीं छुआ। इस मामले में पुलिस ने बैंक कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।