Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ब्लड बैंक में व्यवस्था की कमी, महिला की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा

By
On:

कोरबा। कोरबा जिले में जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया।

परिजनों का आरोप

मृतका के पति कीर्तन लाल साहू ने बताया कि पत्नी को स्वस्थ अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अचानक डॉक्टरों ने ब्लड की जरूरत बताते हुए स्थिति को गंभीर बताया और बच्चेदानी निकाल दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बार-बार कभी प्लेटलेट्स तो कभी प्लाज्मा के लिए भटकाया गया। तीन से चार घंटे तक अस्पताल का चक्कर लगाने के बावजूद ब्लड उपलब्ध नहीं कराया गया।

ब्लड बैंक पर सवाल

परिजनों का कहना है कि अस्पताल के ब्लड बैंक में उचित व्यवस्था नहीं है और केवल खानापूर्ति की जा रही है। इलाज में लापरवाही के कारण ही महिला की जान गई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News