मुलताई– बैंक से रुपए निकालने गए एक बुजुर्ग की नजर झपकते ही उसके बैग में रखे रुपए साफ हो गए इस मामले की शिकायत बैंक मैनेजर के अलावा मुलताई पुलिस को भी की गई है ।
नगर के स्टेट बैंक रुपए निकालने आए एक रिटायर्ड रेलकर्मी का बैग काटकर 18000 रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है ।मामला बैंक के ठीक समीप घटित हुआ। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड रेलकर्मी तुकाराम शेषकर निवासी चिखलीकला सोमवार को बैंक से रुपए निकालने आए थे।
रुपए निकालने के बाद जैसे ही वह बैंक के बाहर गए तो तीन अज्ञात महिलाओं ने उनका पीछा किया और उनका बेग काटकर 18000 रुपये उड़ा दिए। रिटायर्ड बैंक कर्मी ने शाखा प्रबंधक जेपी मुकाती से मामले की शिकायत की। मामले की सूचना पुलिस को दी जा रही है।