भोपाल । भाजपा की नगर कार्यकारिणी अब एक सप्ताह के अंदर घोषित होगी। भोपाल में खुले लिफाफों के बाद उनकी सूची बनाई गई, लेकिन उसमें जातिगत और क्षेत्र के समीकरणों में सामंजस्य का लेकर प्रदेश संगठन को संशय था। अब एक बार फिर सूची जिलाध्यक्षों को सौंप दी गई है। कहा जा रहा है कि 5 सितम्बर तक नगर कार्यकारिणी की पहली सूची घोषित कर दी जाएगी। सूची होल्ड रखी जाने की खबर दैनिक अग्निबाण ने पहले ही प्रकाशित कर दी थी।
भाजपा संगठन द्वारा इस बार नगर कार्यकारिणी को लेकर नया प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें रायशुमारी के आधार पर नियुक्तियां की जाना हैं। इसको लेकर पिछले एक महीने से कवायद चल रही है। पहले विधायकों और वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए गए नामों को लेकर संगठन ने मना कर दिया था और अपने पर्यवेक्षक भेजकर रायशुमारी करवाई थी। रायशुमारी के लिफाफे भोपाल पहुंचने के बाद सूची बनाने का काम चल रहा है और संगठन द्वारा हर संभाग के जिलाध्यक्षों को बुलाकर उनसे सूची पर मंथन किया जा रहा है। इन सूचियों को देखने पर पता चल रहा है कि इसमें विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने अपने समर्थकों को उपकृत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जबकि संगठन ने कहा था कि क्षेत्र में जातिगत, क्षेत्रीय और प्रभावशाली कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखकर नियुक्ति की जाए, ताकि उनका समाज में प्रभाव रहे। सभी जिलाध्यक्षों को उनके जिलों की सूची देकर कहा गया है कि जो नाम रायशुमारी में आए हैं, उन नामों पर एक बार विधायक और वरिष्ठ नेताओं से मंथन करें और उनकी वर्तमान स्थिति क्षेत्र में कैसी है, उस पर भी जानकारी जुटाएं। संगठन चाहता है कि जिस क्षेत्र में जिस जाति के लोग ज्यादा है, वहां उन्हीं में से प्रतिनिधित्व मिले, न कि किसी नेता के समर्थक को उपकृत किया जाए। अब जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों के विधायकों से अलग-अलग बैठक करने जा रहे हैं। आज से बैठक की शुरुआत हो रही है। 5 सितम्बर तक पहली सूची आने की संभावना है, उसमें भी इंदौर के शहर और ग्रामीण की सूची घेाषित होगी या नहीं, उसमें भी संदेह हैं। कुछ विधानसभाओं में पदाधिकारी बनाने को लेकर वरिष्ठ नताओं की आम राय नहीं पाने के कारण यह सूची अटक सकती है।
5 सितंबर तक जारी होगी भाजपा पदाधिकारियों की पहली सूची

For Feedback - feedback@example.com