Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चुनौतीपूर्ण रियलिटी शो में हिस्सा ले सकती है कावेरी कपूर

By
On:

मुंबई । आजकल बहुमुखी प्रतिभा की धनी कलाकार कावेरी कपूर सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया है। शो का फॉर्मेट प्रतिभागियों की मानसिक मजबूती और व्यक्तिगत रिश्तों की परीक्षा लेता है।
हर वक्त बदलते हालात प्रतिभागियों को नए फैसले लेने के लिए मजबूर करते हैं। ऐसे माहौल में रहना आसान नहीं होता और यही इस शो की खासियत है। इस शो में वही लोग सफल हो पाते हैं जिनमें धैर्य, आत्मविश्वास और मजबूत मानसिकता होती है। ऐसे में कावेरी का नाम सामने आने से प्रशंसकों में उत्सुकता बढ़ गई है। कावेरी कपूर, जो गायिका, गीतकार, कवयित्री और अभिनेत्री के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं, अपने करियर को बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ाती रही हैं। उनका बॉलीवुड डेब्यू ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया था। इसके अलावा उन्होंने अपनी आवाज और लेखन से भी अलग पहचान बनाई। अब अगर वह इस चुनौतीपूर्ण रियलिटी शो में हिस्सा लेती हैं, तो यह उनके करियर का नया मोड़ साबित हो सकता है।
हालांकि कावेरी या उनकी टीम की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, शो मेकर्स उनसे लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। शो की लोकप्रियता और इसकी कठिनाई स्तर को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इसमें हिस्सा लेना किसी भी सेलिब्रिटी के लिए आसान निर्णय नहीं है। कावेरी की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर भी लगातार बढ़ रही है। उनकी रचनात्मकता और साफ-सुथरी छवि उन्हें युवाओं का आइकन बनाती है। यही वजह है कि अगर वह इस शो में उतरती हैं तो दर्शकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र बनेंगी। उनकी पर्सनालिटी, आत्मविश्वास और सोच इस शो की थीम के साथ अच्छी तरह मेल खा सकती है। इसके साथ ही कावेरी की झोली में पहले से कई प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं।
वह फिल्म ‘मासूम 2’ में नजर आने वाली हैं, जिसकी चर्चा अभी से हो रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वह इतने व्यस्त शेड्यूल के बीच इस रियलिटी शो को समय देंगी या नहीं। कुल मिलाकर, कावेरी कपूर का नाम इस शो के साथ जुड़ना ही फैंस के बीच उत्साह पैदा कर चुका है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या वह इस चुनौती को स्वीकार कर दर्शकों को अपनी नई छवि दिखाने का फैसला लेंगी। बता दें कि यह शो टेलीविज़न पर हाल के वर्षों में मानसिक और भावनात्मक रूप से सबसे कठिन रियलिटी शोज़ में गिना जाता है, जहाँ प्रतियोगियों को लगातार बदलते समीकरणों और पावर डायनामिक्स का सामना करना पड़ता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News