Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंग्लैंड में अवैध प्रवासियों को हिरासत में लेने और वापस भेजा जाएगा उनके देश

By
On:

लंदन। ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर ने अवैध प्रवासियों को हिरासत में लेने और वापस उनके देश भेजने का ऐलान किया है। हाल में सरकार पर चैनल क्रॉसिंग और शरण होटलों के मुद्दे से निपटने के लिए बढ़ते दबाव का सामना कर रहा है। स्टारमर ने एक्स पर कहा कि हम अवैध प्रवेश को बढ़ावा नहीं देंगे। अगर आप अवैध रूप से चैनल पार करते हैं, तो आपको हिरासत में लिया जाएगा और वापस भेजा जाएगा। उनकी यह टिप्पणी शनिवार को पूरे इंग्लैंड में कई प्रदर्शनों के दौरान आई, जहां शरणार्थियों को होटलों में ठहराया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी लंदन में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गर्मियों में हजारों लोग विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुए थे, जो एक होटल में ठहरे एक शरणार्थी की गिरफ्तारी और उसके बाद उस पर 14 साल की लड़की के कथित यौन उत्पीड़न समेत कई अपराधों के आरोप लगने के बाद शुरू हुए थे। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जून तक होटलों में ठहरे शरणार्थियों की संख्या बढ़कर 32 हजार से ज्यादा हो गई। सरकार ने अगले आम चुनाव तक शरणार्थी होटलों को बंद करने का वादा किया था।
बता दें ब्रिटेन और फ्रांस एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं जिसके तहत इंग्लिश चैनल पार करके छोटी नावों से आने वाले प्रवासियों को वापस फ्रांस भेजा जाएगा। वहीं, इसके बदले में उतनी ही संख्या में शरणार्थियों को कानूनी रास्ते से ब्रिटेन लाया जाएगा,
लेकिन इस योजना में शामिल लोगों की संख्या आने वाले लोगों का एक छोटा सा हिस्सा ही होने की संभावना है। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 31 जुलाई 2025 में 25,000 से ज्यादा लोग छोटी नावों से इंग्लैंड चैनल पार कर चुके थे, जो 2024 में इसी समय की तुलना में करीब 49 फीसदी ज्यादा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News