Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

“मैं यहां हूं!” — बावड़ी के पास खुदाई में निकलीं गणेश प्रतिमाएं, चमत्कार मानकर उमड़े श्रद्धालु

By
On:

दमोह: गणेशोत्सव में भक्तों की आस्था और श्रद्धा के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। कभी-कभी आराध्य अपने भक्तों को चमत्कृत भी कर देते हैं। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति को काफी दिन से स्वप्न में भगवान गणेश की प्रतिमाएं जमीन में दबे होने का आभास हो रहा था। खुदाई करने पर वहां से गणेश और नंदी महाराज की प्राचीन प्रतिमाएं निकली हैं।

जानकारी अनुसार दमोह जिले के नरसिंहगढ़ में मराठा कालीन सदियों पुराना रामबाग स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर है। यहां बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर भी पहुंचे थे। मंदिर जर्जर हो चुका था, इसलिए समिति बनाकर इसका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। मंदिर समिति के कैलाश मिश्र को कुछ दिन से एक सपना आ रहा था कि मंदिर के पास स्थित बावड़ी के पास एक जगह पर गणेश जी की प्रतिमा दबी हुई है। पहले उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में समिति सदस्यों को जानकारी दी थी।

गणेशोत्सव प्रारंभ होते ही समिति सदस्यों और कैलाश मिश्र ने सोचा कि स्वप्न में जो दिख रहा है, वहां खुदाई करके देखते हैं। जेसीबी बुलाकर बावड़ी के पास तय स्थान पर खुदाई करवाई गई तो सभी हैरान रह गए। जमीन में कई फीट नीचे से भगवान गणेश की प्रतिमा निकली। इसी दौरान एक और प्रतिमा नजर आई। उसे निकाला गया तो वे नंदी महाराज निकले।

चमत्कार मान रहे लोग, विधि-विधान से स्थापना होगी

प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर समिति परिसर से प्राचीन संगमरमर की प्रतिमाएं खुदाई में निकलने के बाद लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं और शुभ संकेत से जोड़कर देख रहे हैं। मंदिर समिति ने प्रतिमाओं की सफाई कराकर उन्हें स्थापना तक के सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है। लोग गणेश जी के दर्शन करने के लिए ललायित भी दिख रहे हैं।

काफी दिन से टलता जा रहा था मामला

मंदिर समिति के कैलाश मिश्र ने बताया कि उन्हें कई दिन से स्वप्न में गणेश जी की प्रतिमा जमीन में दबे का अभास हो रहा था। कई बार समिति वालों को बताया भी था। गणेशोत्सव प्रारंभ होते ही समिति सदस्यों ने कहा कि जो स्थान दिखता है, वहां खुदाई करवाकर देखते हैं। पूजा-पाठ करने के बाद जेसीबी से खुदाई करने के बाद गणेश जी और नंदी की प्रतिमा निकली है। दोनों काफी प्राचीन प्रतिमाएं हैं। हम पर गजानन स्वामी ने कृपा की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News