शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड किसान सम्मेलन :गौतम जी जैविक खेती: मानव जीवन का आधार – ग्राम हिवरा तहसील- आठनेर जिला – बैतूल में आयोजित किसान संगोष्ठी में कृषि अधिकारियों का आयोजन
“हम अन्न नहीं, धीरे-धीरे ज़हर उगा रहे हैं…” – इसी चेतना के साथ ग्राम हिवरा में शिवशक्ति ग्रुप ऑफ कंपनी के तत्वावधान में आयोजित जैविक खेती पाठशाला में किसानों को रासायनिक खेती के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए वरिष्ठ कृषि अधिकारी राष्ट्रपाल गौतम एवं ब्रांच मैनेजर कैलाश रावत जी एवं बामन जी और जयपाल विश्वकर्मा ने कहा कि जैविक खेती ही आने वाली पीढ़ियों का स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित कर सकती है।
उन्होंने बताया कि रासायनिक खाद और कीटनाशकों का अत्यधिक प्रयोग न केवल मिट्टी की उर्वरता नष्ट करता है, बल्कि मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी क्षीण करता है। ऐसे में समय की पुकार है कि किसान गौवंश आधारित जैविक खेती अपनाएं और प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखें।
अधिकारियों ने गांव-गांव जाकर जैविक खेती के प्रचार-प्रसार का संकल्प दोहराया और किसानों से अपील की कि वे प्रकृति की रक्षा में सहभागी बनें, क्योंकि “प्रकृति रहेगी, तभी हम रहेंगे।” और आने वाली रबी की फसल मै बुआई होने के समय मै प्रयोग करने वाली जैविक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के बारे में बताया और सभी किशन भाई न ध्यान दिया और संकल्प लिया कि ऑर्गेनिक पद्धतियों की खेती करेंगे