कीचड़ में फंसी ट्राली निकालते समय बिजली करंट की चपेट में आए 5 लोग झूलसे
मुलताई:- क्षेत्र के ग्राम चौथिया में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे कीचड़ में फंसी ट्राली को दूसरे ट्रेक्टर ट्राली की मदद से निकालने के दौरान लोहे की टोचन 11 केवी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। जिससे बिजली करंट की चपेट में आने से ट्राली में मौजूद पांच लोग झुलस गए। ग्रामीणों ने तुरंत 4 घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया है।ग्रामीणों ने बताया कि ट्रॉली को निकालने के दौरान अचानक ट्राली से लगी टोचन खड़ी होकर सीधे हाई टेंशन लाइन से जाकर टकरा गई। जिससे की ट्राली में करंट फैल गया और ट्राली में सवार लोग बुरी तरह झूलस गए। सभी को प्राइवेट वाहन से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, वहीं एक घायल को नगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सरकारी अस्पताल में भर्ती घायलों के हाथ-पैर और शरीर के कई हिस्सों में जलन है। डाक्टर द्वारा उनका इलाज किया जा रहा हैं। घायलों में चौथिया निवासी जिंदा कालभोर (50) और दिनेश बारंगे (33), वलनी निवासी अखिलेश काशीराम (28) और उदय लाभ सिंह (46), तथा मुलताई निवासी अल्ताफ शामिल हैं।
कीचड़ में फंसी ट्राली निकालते समय बिजली करंट की चपेट में आए 5 लोग झूलसे

For Feedback - feedback@example.com