खेड़ली ग्राम पंचायत में सरपंच और बेटे की दबंगाई से ग्रामीणों में दहशत जनसुनवाई से भ्रष्टाचार की शिकायत करके गांव लौटे फरियादी को सरपंच और बेटे ने घर में बुलाकर पीटा
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
लंबे समय से खेड़ली पंचायत के निवासी सरपंच और सचिव के गठजोड़ से चल रहे भ्रष्टाचार के खेल से त्रस्त होकर विभिन्न अधिकारियों के दरवाजे खटखटा चुके हैं। इसी श्रृंखला में कल दो दर्जन से अधिक ग्रामीण जिला कलेक्टर के पास आवेदन लेकर पहुंचे और उन्हें पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया और जांच की मांग की।
कलेक्टर कार्यालय से लौटकर जब ग्रामीण अपने घर पहुंचे तब खेड़ली पंचायत के सरपंच रामकिशन टिकमे ने शिकायतकर्ताओं में से एक राजेश सूर्यवंशी को घर बुलाकर अपने पुत्र के साथ मिलकर मारपीट की। इसके पश्चात बड़ी संख्या में ग्रामीण गंज थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज की। जिसके पश्चात फरियादी राजेश को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। साथ आए ग्रामीणों का कहना है कि राजेश अपनी मोटरसाइकिल से घर की ओर जा रहा था, तब उसे रोककर सरपंच ने घर बुलाया और दरवाजा बंद कर अपने पुत्र के साथ राजेश के साथ मारपीट की। जिससे उसे सिर, नाक और छाती पर चोटें आई हैं। हालांकि गांव वालों के पहुंचने ेके कुछ समय बाद सरपंच रामकिशन टिकमे भी थाने पहुंचे और मारपीट की शिकायत की। हालांकि उन्हें भी मेडिकल जांच के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया था जिसमें रिपोर्ट सामान्य बताई जा रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि राजेश के साथ मारपीट के बाद सरपंच और उनके पुत्र का कहना है कि यदि आगे भी कोई शिकायत करेगा तो उनका भी यही हाल होगा।
मंगलवार को ग्रामीणों ने जब जिला कलेक्टर से शिकायत की तब त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर सीईओ जनपद शिवानी राय को फोन पर निर्देशित किया और जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत लगातार अधिकारियों से की जा रही थी, जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मंगलवार को जनसुनवाई में ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई थी।
इनका कहना है
मुझे यह मामला कल ही संज्ञान में आया है, और इसकी हर स्तर पर जांच की जाएगी। मुझे मारपीट की घटना की जानकारी नहीं है।
शिवानी राय, जनपद सीईओ, बैतूल
जनसुनवाई के आवेदक परेशान हुए तो अधिकारी पर होगा 5 हजार का जुर्माना
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में भैंसदेही के श्रवण ने दिव्यांग प्रमाण पत्र रिन्यू कराए जाने की गुहार लगाई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने श्रवण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दिव्यांग प्रमाण पत्र रिन्यू कर जारी किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
जनसुनवाई को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में आवेदक अनावश्यक रूप से परेशान न हो। आवेदकों को अपनी समस्या के निराकरण के लिए बार-बार जनसुनवाई में न आना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पहली सुनवाई के दौरान ही आवेदक की समस्या का समाधान कराएं। आवेदक द्वारा दोबारा जनसुनवाई में आने और वाजिब कारण होने के बावजूद भी उसकी समस्या का निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 5 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी के विरद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारी को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का पूरी गंभीरता से निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए।