Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में एंट्री के साथ ही छाईं Tanya Mittal, बयानों और रवैये पर ट्रोल्स का निशाना

By
On:

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का ग्रैंड ओपनिंग 24 अगस्त को हुआ और सिर्फ 2 दिन में ही शो में ड्रामा, बहस और गुटबाज़ी शुरू हो गई है। इस सीज़न के कई कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में बने हुए हैं, जिनमें बासिर अली, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, तान्या मित्तल और अमाल मलिक शामिल हैं। लेकिन इनमें से बिज़नेसवुमन तान्या मित्तल सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। शो के पहले दिन से ही उनके बयानों और बॉसी रवैये ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

तान्या को पसंद है “बॉस” कहलाना

तान्या ने बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते ही खुद को “बॉस” बताना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि उन्हें यही कहलाना पसंद है और उनका परिवार भी उन्हें इसी नाम से बुलाता है। तान्या कहती हैं कि औरतों को सम्मान मांगना पड़ता है और वह 50 साल इंतज़ार नहीं करना चाहतीं। उन्होंने यह दावा भी किया कि महाकुंभ मेला भगदड़ में उनके बॉडीगार्ड्स ने करीब 100 लोगों और पुलिसवालों को बचाया। ऐसे बयानों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर ला दिया है।

अशनूर संग बहस

शो के पहले दिन ही तान्या और अशनूर कौर के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। तान्या ने अशनूर को ‘Ungrateful’ और ‘Rude’ कहा, तो वहीं अशनूर ने तान्या के बयानों की पोल खोल दी। उन्होंने कहा – “वह कहती हैं कि बाहर जाना पसंद नहीं, लेकिन फिर चार कार और बॉडीगार्ड्स की बात करती हैं।” इस बहस में घरवाले और सोशल मीडिया यूज़र्स भी अशनूर का समर्थन करते दिखे।

यह भी पढ़िए:Gold Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्यों बढ़ी कीमतें

“संस्कृति नहीं छोड़ी” – तान्या

तान्या ने कॉमेडियन प्रनीत मोरे से बातचीत में कहा कि वह अपनी संस्कृति और पहचान के साथ शो में आई हैं। उन्होंने साड़ी पहनने को अपनी उपलब्धि बताया और खुद को कभी “किंग” तो कभी “कॉमनर” कहा।

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News