चौथिया में वन्य प्राणियों ने नष्ट की किसानो के खेत में लगी फसले, मुआवजे की मांग
मुलताई।क्षेत्र के ग्राम चौथिया की सीमा में स्थित किसानो के खेतो में घुसकर वन्य प्राणियों ने खेतो में लगी फसले नष्ट कर दी है। जिससे किसान परेशान है। जिसके चलते ग्राम पंचायत चौथिया के उप सरपंच सतीश डोंगरदिए, सुदामा परिहार, प्रहलाद पाठेकर, जीवन पाठेकर, कुसुमलाल, देवीराम, मुकेश, सुरेश, पारसनाथ ने सोमवार को एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार संजय डॉ.संजय बरैया को सौपा है। ज्ञापन में बताया बीते 5 वर्षों से वन्य प्राणी जंगली सुअर एवं नीलगाय द्वारा खरीफ एवं रबी फसलो के खेतो में झुण्ड बनाकर घुसकर फसलो को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है,तथा किसानो महिला एवं पुरूष पर हमला किया जा रहा है। बीते वर्ष 2024 में एवं वर्तमान में महिलाओं पर आक्रमण कर घायल किया जा चुका है। जिससे कृषक डर के साये में रहकर फसलो की देखरेख नहीं कर पा रहे है। पकी हुई फसलो को भारी नुकसान होने की आशंका किसानो को हो रही है।किसानो ने फसलो को क्षति से बचाने के लिए वन विभाग को उचित कार्यवाही की व्यवस्था करने के लिए आदेशित करने की मांग की है।जिससे खेतो में खड़ी फसलो एवं किसानो पर वन्य प्राणियो के हमले से बचाया जा सके।क्योंकि किसानो ने सहकारी बैंक एवं साहूकारों से कर्ज लेकर खाद, बीज, दवाईया खरीदकर अपनी भरपुर मेहनत के साथ फसलों की उपज तैयार की है।
चौथिया में वन्य प्राणियों ने नष्ट की किसानो के खेत में लगी फसले, मुआवजे की मांग

For Feedback - feedback@example.com