Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जीतू पटवारी का विवादित बयान, मध्यप्रदेश की महिलाएं पीती हैं ज्यादा शराब

By
On:

भोपाल।  पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों यदि आपका बेटा बेरोजगार है, आपका बेटा आपके घर में शराब पीकर आ रहा है तो मैं 100 फीसदी दावे के साथ कह रहा हूं कि इसके लिए बीजेपी, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव जिम्मेदार हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें तमगा मिला है कि देश में कहीं महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं तो मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं। ये समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने प्रदेश का ऐसा हाल कर दिया है।

सबसे ज्यादा नशा मध्य प्रदेश की महिलाएं कर रही हैं

मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि अब तो पंजाब भी नहीं बचा। मध्य प्रदेश से जितना ड्रग्स का कारोबार होता है, उतना और किसी राज्य से नहीं होता है। हमारे मुख्यमंत्री ने ये कभी प्रयास नहीं किया कि कैसे नशे से निजात दिलाने के लिए क्या करें? हमारी बहनें नशा करने लगीं, हमारी बेटियां नशा करने लगीं। उन्होंने आगे कहा कि लाडली बहनों के नाम पर वोट ले लिया, आज देश में सबसे ज्यादा नशा मध्य प्रदेश की महिलाएं कर रही हैं। कैसा प्रदेश बना दिया, इस पर बीजेपी को विचार करना चाहिए।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News