Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Trump Tariffs Notification: अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया, जानें क्यों नाराज़ है US और क्या है भारत की प्रतिक्रिया

By
On:

Trump Tariffs Notification: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह टैरिफ 27 अगस्त 2025 की रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। इसके बाद भारत को अमेरिका को कुल 50% टैरिफ देना होगा। इस फैसले पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि अमेरिका आर्थिक दबाव बना रहा है, लेकिन भारत झुकेगा नहीं।

क्यों लगाया गया अतिरिक्त टैरिफ?

1 अगस्त 2025 को अमेरिका ने भारत से आने वाले सामानों पर पहले ही 25% टैरिफ लगाया था। इसके बाद 6 दिन में ही अमेरिका ने अतिरिक्त 25% पेनल्टी टैरिफ की घोषणा कर दी। अमेरिका का आरोप है कि भारत रूस से तेल और डिफेंस उपकरण खरीदकर रूस की मदद कर रहा है, और रूस इस आर्थिक सहयोग का इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में कर रहा है।

रणनीति के पीछे का कारण

अमेरिका ने भारत पर एशिया और पैसिफिक क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में कहीं ज्यादा टैरिफ लगाया है। भारत का कहना है कि यह केवल आर्थिक दबाव की रणनीति है ताकि भारत रूस से तेल खरीदना बंद करे और रूस सीजफायर के लिए मजबूर हो।

यह भी पढ़िए:Hartalika Teej: थकान और कमजोरी से बचने के लिए उपवास से पहले खाएं ये सुपरफूड्स

किन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर?

इस टैरिफ का असर भारत के 87 अरब डॉलर के निर्यात पर पड़ेगा। अनुमान है कि यह भारत की GDP का लगभग 2.5% प्रभावित करेगा। खासकर टेक्सटाइल, जेम्स-ज्वेलरी, लेदर, मरीन प्रोडक्ट्स, केमिकल और ऑटो पार्ट्स जैसे सेक्टर पर भारी असर होगा। हालांकि फार्मा, सेमीकंडक्टर और ऊर्जा संसाधन टैरिफ से बाहर रखे गए हैं।

भारत की प्रतिक्रिया

भारत ने अमेरिका के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित बताया है। साथ ही अमेरिका ने इस टैरिफ के बाद भारत के साथ होने वाली छठे दौर की द्विपक्षीय व्यापार वार्ता को भी रोक दिया है। भारत ने साफ कर दिया है कि वह रूस से तेल और डिफेंस ट्रेड जारी रखेगा, क्योंकि यह ऊर्जा सुरक्षा और राष्ट्रीय हित के लिए बेहद जरूरी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News