खेलों के लिए बैतूल में बनेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
बैतूल जिला स्पोट्र्स के मामले में भी अब देश प्रदेश में नए कीर्तिमान रचेगा। युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए बैतूल में भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदानों का हब तैयार किया जाएगा। इसकी प्लानिंग करने के लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं, वहीं शहर का एकमात्र सबसे बड़े लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम का कायाकल्प 30 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।
स्टेडियम का किया निरीक्षण
प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, शिक्षा विभाग की रिक्त भूमि और नेहरू युवा केंद्र का जायजा लिया। विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैतूल में हर खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान तैयार किए जाएंगे। इन खेलों में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट और फुटबॉल शामिल हैं।
आधुनिक टर्फ ग्राउंड होंगे विकसित
इसके साथ ही फुटबॉल, हॉकी और क्रिकेट के लिए आधुनिक टर्फ ग्राउंड भी विकसित किए जाएंगे। 30 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम का कायाकल्प किया जाएगा। विधायक श्री खंडेलवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैतूल जिले को खेलों का हब बनाने के लिए एक समग्र योजना तैयार की जाए, जिसमें सभी प्रमुख खेलों के लिए अलग-अलग ग्राउंड और सुविधाएं शामिल हों। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में निरीक्षण के दौरान विधायक श्री खंडेलवाल ने क्रिकेट खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ फोटो भी ली। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं में अपार प्रतिभा है, जिसे निखारने के लिए उचित अधोसंरचना और संसाधनों की आवश्यकता है। हमारा उद्देश्य है कि बैतूल के खिलाड़ी किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पीछे न रहें। उन्हें वही सुविधाएं मिलनी चाहिए जो महानगरों में खिलाडिय़ों को मिलती हैं।
पुलिस ग्राउंड में रबर ट्रैकिंग , लाइटिंग और बाउंड्री वाल का होगा रिनोवेशन
प्रदेश अध्यक्ष व बैतूल विधायक श्री खंडेलवाल ने जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक श्री खंडेलवाल ने पुलिस ग्राउंड में रबर ट्रैकिंग, लाइटिंग और बाउंड्री वॉल के रिनोवेशन के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, नगर पालिका सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
खेलों के लिए बैतूल में बनेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान

For Feedback - feedback@example.com