War 2 vs Coolie Box Office Collection:बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की बड़ी फिल्मों की टक्कर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रही है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) और रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ (Coolie) एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और दोनों ने शानदार कमाई की है। अब इन फिल्मों के 11वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। आइए जानते हैं किस फिल्म ने कमाई के मामले में बाज़ी मारी।
War 2 और Coolie का 11वें दिन कलेक्शन
Sacnilk.com की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 11वें दिन लगभग 6.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ ने 11वें दिन लगभग 10.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। यानी कलेक्शन के मामले में ‘कूली’ ने ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ दिया है।
दोनों फिल्मों की कुल कमाई
11 दिनों के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ऋतिक और एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने अब तक करीब 221 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, रजनीकांत की ‘कूली’ ने 11 दिनों में कुल 256.75 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है।
War 2 का 10 दिन का कलेक्शन
‘वॉर 2’ ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 57.35 करोड़, तीसरे दिन 33.25 करोड़, चौथे दिन 32.15 करोड़, पांचवें दिन 8.75 करोड़, छठे दिन 9 करोड़, सातवें दिन 5.75 करोड़, आठवें दिन 5 करोड़, नौवें दिन 4 करोड़ और दसवें दिन 6.25 करोड़ रुपये कमाए।
यह भी पढ़िए:Hartalika Teej: थकान और कमजोरी से बचने के लिए उपवास से पहले खाएं ये सुपरफूड्स
Coolie का 10 दिन का कलेक्शन
वहीं, रजनीकांत की ‘कूली’ ने रिलीज़ के पहले दिन 65 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़, चौथे दिन 35.25 करोड़, पांचवें दिन 12 करोड़, छठे दिन 9.5 करोड़, सातवें दिन 7.5 करोड़, आठवें दिन 6.15 करोड़, नौवें दिन 5.85 करोड़ और दसवें दिन 10.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।