Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Lucky Zodiac Signs:आज का राशिफल 25 अगस्त 2025: इन राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ

By
On:

Lucky Zodiac Signs:ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार जब ग्रह-नक्षत्र आपके अनुकूल रहते हैं, तो दिन शुभ और सकारात्मक परिणाम देने वाला साबित होता है। आज के दिन चंद्रमा सुबह 8:28 बजे तक सिंह राशि में रहेगा और फिर कन्या राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य और केतु का युति कन्या राशि में बनेगा। वहीं बृहस्पति मिथुन में, बुध कर्क में, मंगल कन्या में, राहु कुंभ में और शनि मीन राशि में गोचर करेंगे। आइए जानते हैं आज किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ।

वृषभ राशि (Taurus)

आज का दिन वृषभ राशि वालों के लिए खुशियों से भरा रहेगा। कला, लेखन या किसी भी रचनात्मक कार्य में आपकी प्रतिभा निखर कर सामने आएगी और लोग आपकी खूब सराहना करेंगे। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी और मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और निवेश से लाभ मिलने की संभावना है।

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि के जातकों के लिए 25 अगस्त 2025 का दिन बेहतरीन साबित होगा। पढ़ाई, रिसर्च या दिमागी कामों में सफलता मिलेगी। बिज़नेस और धन संबंधी मामलों में लाभ होगा। परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताकर खुशी मिलेगी। यह दिन आपके लिए नई संभावनाओं और पॉजिटिव एनर्जी लेकर आएगा।

तुला राशि (Libra)

तुला राशि वालों के लिए यह दिन सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सफलता का रहेगा। किसी आयोजन में भाग लेने से मान-सम्मान बढ़ेगा। आत्मविश्वास और मानसिक शांति बनी रहेगी। नए लोगों से मुलाकात होगी और सामाजिक दायरा मजबूत होगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

आज वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन उत्साह और सफलता से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों की प्रशंसा होगी और नए अवसर मिलेंगे। दोस्तों और नेटवर्किंग से आर्थिक लाभ की संभावना है। रिश्तों में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे।

यह भी पढ़िए:Pandhurna Gotmar Mela: अनोखी परंपरा में फिर घायल हुए सैकड़ों लोग

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन नए विचारों और प्रगति से जुड़ा रहेगा। तकनीकी और शोध कार्यों में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा और आपकी मेहनत रंग लाएगी। जटिल समस्याओं का हल आसानी से निकाल पाएंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News