Govinda-Sunita Divorce News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि यह चर्चाएं नई नहीं हैं। हाल ही में सुनीता ने एक बयान में कहा था कि वह और गोविंदा अलग रहते हैं। इसके बाद से उनके रिश्ते को लेकर कयास और तेज हो गए। वहीं, अब सुनीता ने अपना व्लॉग शुरू किया है, जिसमें कही गई कुछ बातें इन अफवाहों को और बढ़ा रही हैं। सोशल मीडिया पर यहां तक खबरें आईं कि सुनीता ने तलाक के लिए अर्जी दी है। हालांकि, गोविंदा की बहन कामीनी खन्ना और उनके मैनेजर ने इन खबरों को खारिज कर दिया।
गोविंदा की बहन का बयान
कामीनी खन्ना ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि परिवार में मतभेद होना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा, “गोविंदा मेरे लिए बेटे जैसे हैं और वह हमेशा रहेंगे। हर घर में कभी न कभी मतभेद होते हैं, लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है। दोनों एक-दूसरे को समझते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं। मुझे विश्वास है कि गोविंदा और सुनीता भी अपने रिश्ते को संभाल लेंगे।”
मैनेजर ने दी सफाई
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि तलाक की जो खबरें चल रही हैं, वह पुरानी बातों को ताज़ा करके प्रस्तुत की जा रही हैं। उन्होंने कहा, “वह वैसे ही रह रहे हैं जैसे पहले रहते थे। गोविंदा का ऑफिस और घर पास-पास है। यह कहना गलत है कि दोनों अलग रह रहे हैं। सच यह है कि दोनों साथ हैं और जीवन पहले जैसा ही चल रहा है।”
रिश्ते में तनाव या अफवाह?
गोविंदा और सुनीता की शादी को लगभग 40 साल हो चुके हैं। साल 1987 में शादी करने के बाद उनके दो बच्चे हैं – टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जून से दोनों अपने मतभेद सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, हाल ही के एक इंटरव्यू में सुनीता ने साफ कहा कि गोविंदा से ज्यादा उन्हें कोई प्यार नहीं कर सकता।