Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BCCI में होगा बदलाव, S शरथ को मिलेगी नई जिम्मेदारी, सीनियर से हटकर बनेंगे जूनियर चयन समिति प्रमुख?

By
On:

BCCI : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सीनियर चयन समिति में बदलाव करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीनियर टीम चयन समिति के सदस्य एस शरथ को जल्द ही नई भूमिका दी जा सकती है। शरथ की जगह किसी अन्य दिग्गज को मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर की टीम में शामिल किया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन भी जारी कर दिए हैं। वहीं अब खबर है कि शरथ को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

एस शरथ को मिल सकती है जूनियर चयन समिति की कमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस शरथ अब सीनियर चयन समिति से जूनियर चयन समिति में स्थानांतरित हो सकते हैं। यहां वे तिलक नायडू की जगह लेंगे, जो पिछले 3 सालों से इस पद पर हैं। दूसरी ओर, टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को शरथ की जगह सीनियर चयन समिति में शामिल किए जाने की चर्चा है।

बीसीसीआई ने रखी यह शर्त

बीसीसीआई ने सीनियर चयन समिति के लिए 2 और महिला चयन पैनल के लिए 4 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदनकर्ताओं के लिए शर्त यह रखी गई है कि उन्होंने कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों। इसके अलावा, उनके नाम पर 10 वनडे या 20 फर्स्ट क्लास मैच भी होने चाहिए।

बीसीसीआई अधिकारी का बयान

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा – “चयनकर्ताओं का कॉन्ट्रैक्ट हर साल रिन्यू होता है। अभी तय नहीं हुआ है कि किसकी जगह बदलाव होगा, लेकिन यह प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।”

मौजूदा चयन समितियों की लिस्ट

  • सीनियर चयन समिति – अजीत आगरकर, एसएस दास, सुब्रोतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरथ।
  • महिला चयन समिति – नीता डेविड (अध्यक्ष), रेनू मर्गेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटाचार और श्यामा दे साव।
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News