पचधार से गौला तक सड़क मार्ग का सत्यानाश केडीएस कंपनी की लापरवाही
आठनेर:- पचधार पारसडोह जलाशय में बनी एप्रोच सड़क मार्ग की हालत खराब है। पचधार से गौला गांव को जोड़ने वाली इस सड़क मार्ग में गड्डे हो गये है। वाहन चालकों को सड़क पर वाहन चलाने में मुसीबत का सामना करना पड़ता है जलाशय का निर्माण करने वाली कंपनी करण सिंह डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा सड़क बनाने में लापरवाही भर्ती थी इसकी वजह से कुछ वर्ष में ही अप्रोच सड़क पूरी तरह से खस्ता हाल सड़क में तब्दील हो गई है। गौला के मारुतोतराव गायकवाड़, गजानन गावड़े , ने बताया कि पचधार से गौला गांव तक जोड़ने वाली सड़क अत्यंत रूप से खस्ताहाल हो चुकी है जगह-जगह सड़क में गड्ढे होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों को आवश्यक कार्य हेतु गांव से शहर की कनेक्टिविटी हेतु एप्रोच सड़क निर्माण बनाई गई थी।। जगह-जगह सड़क में जल भराव की स्थिति होने से आवागमन के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों की ओर से शीघ्र जिला कलेक्टर से सड़क निर्माण कार्य में सुधार करने की मांग रखी है