Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

छोटे-छोटे उपायों से करें ग्रहों की शांति, बिना खर्च और पूजा के ये सरल उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत और ग्रहों का प्रभाव

By
On:

हम सबकी जिंदगी में ग्रह-नक्षत्रों का असर किसी न किसी रूप में जरूर पड़ता है. कभी काम बनते-बनते रुक जाते हैं, तो कभी सेहत या रिश्तों में दिक्कतें आने लगती हैं. ऐसे में ज्योतिष में कई सरल और आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर इंसान अपने ग्रहों को शांत कर सकता है और जीवन में सकारात्मकता बढ़ा सकता है. इन उपायों में सबसे खास बात यह है कि इनमें किसी भारी-भरकम पूजा या खर्चे की जरूरत नहीं होती, बल्कि छोटे-छोटे दान और सेवा से ही अच्छे फल मिलने लगते हैं. जैसे जानवरों को भोजन कराना, पक्षियों को दाना डालना या किसी गरीब बच्चे की मदद करना. जिनसे बुध, शनि और बृहस्पति जैसे ग्रह भी शुभ फल देने लगते हैं.

बुध को मजबूत करने के आसान उपाय
बुध ग्रह बुद्धि, बोलचाल और व्यापार का कारक माना जाता है, अगर यह कमजोर हो तो इंसान को काम में दिक्कतें आने लगती हैं और रिश्तों में भी खटास पैदा हो सकती है. बुध को मजबूत करने के लिए हर बुधवार को एक मुट्ठी हरी मूंग की दाल दान करना बहुत अच्छा माना जाता है. इसे आप किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं या फिर गौशाला में गायों के लिए भी दे सकते हैं. इसके अलावा बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनना और हरे फल-सब्जियों का सेवन करना भी लाभकारी होता है.
शनि और बृहस्पति को प्रसन्न करने के उपाय
शनि और बृहस्पति का जीवन में बेहद खास स्थान होता है. शनि कर्म और न्याय का ग्रह है जबकि बृहस्पति ज्ञान, धन और भाग्य का कारक है. इन दोनों ग्रहों को अच्छा करने के लिए एक आसान उपाय है—थोड़े से पाव के बिस्किट लेकर कुत्तों को खिला दीजिए. इसके अलावा अगर आप गाठिया या आटा लेकर कौओं, चीलों और अन्य पक्षियों को डालते हैं तो शनि और बृहस्पति दोनों ग्रह शुभ असर देने लगते हैं. कहते हैं कि यह दान न केवल ग्रहों को शांत करता है बल्कि हमारे पितरों को भी तृप्त करता है.

शुक्र और बुध को शांत करने के उपाय
कई बार जीवन में रिश्तों में तनाव, वैवाहिक दिक्कतें या प्रेम संबंधों में परेशानी शुक्र ग्रह की वजह से भी आती हैं. शुक्र और बुध दोनों को अच्छा करने का उपाय है कि दो या तीन खीरे लेकर गाय को खिला दें. यह छोटा सा काम आपके जीवन में बड़ा असर डाल सकता है. गाय को भोजन कराने से सुख-समृद्धि बढ़ती है और घर-परिवार में खुशहाली आती है.

छोटे बच्चों की मदद से मिलने वाला पुण्य
अगर आपको कहीं कोई छोटा बच्चा या बच्ची दिख जाए तो उसे नमकीन, बिस्किट या चॉकलेट खिला दें. यह काम बहुत छोटा लगता है लेकिन इसका फल बेहद बड़ा होता है. बच्चों की मुस्कान भगवान की दुआ के बराबर होती है. कहा जाता है कि जब बच्चे आपके लिए दिल से दुआ करते हैं तो जीवन की कई मुश्किलें अपने आप दूर हो जाती हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News