Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

DPL 2025: कृष्ण यादव की तूफानी पारी से वेस्ट दिल्ली लायंस का बड़ा स्कोर

By
Last updated:

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 21 अगस्त को खेले जा रहे मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस आमने-सामने हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्ट दिल्ली ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। ओपनर कृष्ण यादव ने शानदार अर्धशतक लगाकर सबका दिल जीत लिया। उन्होंने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए सेंट्रल दिल्ली के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया।

कृष्ण यादव की धुआंधार पारी

हालाँकि वेस्ट दिल्ली की शुरुआत खराब रही और टीम ने 3 रन पर ही अहम विकेट गंवा दिया। लेकिन कृष्ण यादव डटे रहे और टीम को संभाला। उन्होंने 60 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 छक्के निकले। कृष्ण ने 141.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को बड़ा स्कोर दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 16.2 ओवर में मनी ग्रेवाल ने उन्हें आउट किया, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे।

वेस्ट दिल्ली का स्कोर 178 रन पर पहुँचा

कृष्ण यादव के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज़ ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। अंकित कुमार केवल 1 रन बनाकर आउट हुए, जबकि आयुष दोसांजा भी 9 गेंदों में 6 रन ही बना सके। कप्तान नितीश राणा का खराब फॉर्म जारी रहा और वे 13 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, आखिर में रवनीत तंवर ने मात्र 12 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

यह भी पढ़िए:गढ़चिरौली में बारिश का कहर: एक स्कूल प्रिंसिपल की डूबने से मौत, महिला स्वास्थ्यकर्मी को हेलीकॉप्टर से किया गया लिफ्ट

20 ओवर में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 178 रन बनाए। अब सेंट्रल दिल्ली किंग्स को जीत के लिए 179 रन बनाने होंगे। मैच का अगला रोमांचक चरण देखना दिलचस्प होगा कि क्या सेंट्रल दिल्ली यह लक्ष्य हासिल कर पाती है या नहीं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News