निकम्मे शब्द पर बैतूल की राजनीति गरमाई, भाजपा बोली: जीतू पटवारी माफी मांगो
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने जिले की राजनीति में हलचल मचा दी है। छिंदवाड़ा प्रवास पर जाते समय मुलताई में रुककर मां ताप्ती के दर्शन करने पहुंचे पटवारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख को लेकर कुछ तीखी टिप्पणी कर दी।
पटवारी ने कहा- दो साल से मुलताई के भाजपा विधायक सत्ता में हैं, लेकिन मुलताई से निकलने में ही दो घंटे लग जाते हैं। यहां तक कि सडक़ तक नहीं बन पाई। इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर ‘निकम्मे’ जैसे शब्दों का भी उपयोग किया। बयान सामने आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर लगातार अभियान चलाते हुए भाजपा कार्यकर्ता लिख रहे हैं – जीतू पटवारी हमारे विधायक से माफी मांगो। विरोध का यह सिलसिला अखबारों से लेकर फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप तक गूंज रहा है।
क्या है मामला?
मुलताई प्रवास के दौरान पटवारी पूर्व विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसेे के कार्यालय पहुंचे थे। वहीं पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने मुलताई की विकास स्थिति पर नाराजग़ी जताई और सडक़ निर्माण में लापरवाही पर तंज कसा। उनके इस बयान ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भडक़ा दिया, अब सियासत में यह मामला गरमा गया है और भाजपा खुलकर मांग कर रही है कि जीतू पटवारी विधायक चंद्रशेखर देशमुख से माफी मांगें।