Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

यूरिया खाद आउट ऑफ़ स्टॉक कालाबाजारी में 600 रुपए में मिल रही खाद की बोरी

By
On:

यूरिया खाद आउट ऑफ़ स्टॉक कालाबाजारी में 600 रुपए में मिल रही खाद की बोरी

आठनेर:-  मक्का फसल के लिए यूरिया खाद की किसानों को आवश्यकता है लेकिन बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारिता के गोदाम में यूरिया खाद का स्टाक नहीं है। प्रबंधक भोजराव गायकवाड़ ने बताया कि यूरिया खाद के लिए जिले में डिमांड भेज दी गई है। इधर यूरिया खाद की प्रतिबोरी कालाबाजारी में 600 रुपए से अधिक मूल्य में बेची जा रही है जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है आर्थिक रूप से किसान वर्ग कमजोर हो रहा है। मक्का फसल के लिए आवश्यक रूप से सभी किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता पड़ती है लेकिन मौजूदा समय में यूरिया खाद का आउट ऑफ़ स्टॉक बताया जा रहा है किसने की ओर से बताया है कि संबंधित साख सहकारिता के पास पूर्व में स्टॉक हुआ खाद्य अधिकांश किसानों को प्राप्त नहीं हुआ है फिलहाल बड़े और छोटे किसानों को खाद की आवश्यकता है। नाम न छापने की शर्त पर किसानों के द्वारा बताया है कि कालाबाजारी करने वाले कुछ लोगों के पास यूरिया खाद का पर्याप्त स्टॉक है । बैतूल, आठनेर, बैतूल बाजार, भैंसदेही, मुलताई के रास्ते, कालाबाजारी की खाद पहुंचती है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को खाद खरीदना दुबले पर पर दो अषाढ़ की कहवात लग रही है। फिलहाल खाद का गोदाम में आउट ऑफ स्टॉक होने से किसानों को इंतजार करना होगा।

इनका कहना है।

यूरिया खाद के लिए जिला कार्यालय को डिमांड भेज दी है सीख रही खाद मिलने पर किसानों को खाद का वितरण किया जाएगा।

भोजराव गायकवाड़ ,प्रबंधक, बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति आठनेर,

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News