आठनेर कॉलेज में सिकल सेल एनीमिया पर कार्यशाला हुई आयोजित
छात्र-छात्राओं का रक्त परीक्षण किया गया
डॉ अंकिता सीते ने विद्यार्थियों को सिकल सेल एनीमिया की दी जानकारी
आठनेर:- शासकीय महाविद्यालय आठनेर में आज सीकल सेल एनीमिया पर कार्यशाला एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सीकल सेल जिला अधिकारी डाॅ अंकिता सीते, आठनेर बी.एम.ओ. डाॅ सचिन आहतकर, डाॅ निलेश सरियाम, डाॅ प्रमोद खाण्दवे, डाॅ धीरज फुरसुले उपस्थित रहे।
सीकल सेल जिला अधिकारी डाॅ अंकिता सीते ने विद्यार्थियों को सीकल सेल एनीमिया के बारे में बताया। उन्होंने एनएसएस के स्वयंसेवकों से सीकल मित्र के रूप में हर गांव-गांव में जाकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर के बी.एम.ओ. डाॅ सचिन आहतकर ने भी अपने विचार रखें। नगर के प्राइवेट चिकित्सक डाॅ प्रमोद खांदवे ने कहा कि हमें स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति सजग होने की आवश्यकता है । डाॅक्टर्स आपके मित्र है मै आपके लिए सदैव उपलब्ध हूं। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ सरोज पाटिल ने विद्यार्थियों को सीकल मित्र बनने के लिये प्रेरित किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य परीक्षण टीम के द्वारा छात्र/छात्राओं एवं स्टाफ के सदस्यों का सीकल सेल रक्त परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर प्रमोद गायकवाड़ द्वारा किया गया।इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई प्रभारी डाॅ निर्मल बिश्वास द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में डाॅ वर्जिनिया दवंडे, डाॅ साधना ठाकुर, डाॅ सुरेन्द्र जितपुरे, डाॅ विनोद चैरासे, हरिकिशन कोगे, श्रीमति नीलप्रभा खाण्डवे एवं समस्त महाविद्यालयीन परिवार एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।





