Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भारत आ रहे मॉरीशस के पीएम, वाराणसी में पीएम मोदी से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

By
On:

वाराणसी। मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम अगले महीने 9 सितंबर से 15 सितंबर तक भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। वाराणसी में 11 सितंबर को मॉरीशस के पीएम रामगुलाम के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता होनी है। चार महीने बाद दोनों देश के पीएम की मुलाकात हो रही है। इससे पहले पीएम मोदी 11 मार्च को दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएमओ से सूचना मिलने के साथ इन नेताओं की आगमन के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। दोनों देशों के बीच होने वाली बैठक में व्यापार, पर्यटन, प्रौद्योगिकी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। केंद्र के साथ यूपी सरकार के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होंगे। केंद्र सरकार ने वाराणसी मंडल के कमिश्नर एस राजलिंगम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला प्रशासन कार्यक्रम स्थल के चयन, अतिथियों के ठहरने, स्वागत सत्कार की तैयारियों में जुट गया है।
बता दें वाराणसी में छह साल पहले 2019 में 21 से 23 जनवरी तक 15वां प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया था। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मॉरीशस के तत्कालीन पीएम प्रविंद जगन्नाथ मौजूद थे। पीएम मोदी के साथ काशी में वह कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद जगन्नाथ दो साल पहले 11 सितंबर को काशी आए थे अपने रिश्तेदार की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने।
मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम अपने वाराणसी दौरे के दौरान विश्वनाथ धाम, कालभैरव मंदिर, सारनाथ, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय भी जाएंगे। मॉरीशस के पीएम के सम्मान में यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ डिनर पार्टी देंगे। पीएम के साथ दोनों देश की सरकारों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News