Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

डाकघर बंद रहने से ग्रामीणों को डाक, पार्सल और खाता संचालन में हो रही असुविधा

By
On:

डाकघर बंद रहने से ग्रामीणों को डाक, पार्सल और खाता संचालन में हो रही असुविधा

मुलताई:- क्षेत्र के ग्राम परमंडल का डाकघर अधिकांश समय बंद रहने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के ने बताया कि ग्राम परमंडल का डाकघर अधिकांश समय बंद रहने से ग्रामीणों को डाक, पार्सल और खाता संचालन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने स्वयं ने परमंडल डाकघर में खाता खोला है, लेकिन लगातार दो-तीन दिनों तक निर्धारित समय पर पहुंचने के बावजूद डाकघर पर ताला लटका मिला। 13 और 14 अगस्त को भी सुबह 8-बजे एवं दोपहर 1 बजे पहुंचने पर डाकघर बंद मिला। सोमवार को भी वे किसान प्रेमलाल गढे़कर, शंकरलाल बुवाडे के साथ डाकघर में लेन-देन करने पहुंचे थे,बहुत समय इंतजार करने पर वापसी लौट आए। उन्होंने बताया मैं प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि निकालने पहुंचा था, लेकिन सुबह 11:30 बजे तक कोई भी कर्मचारी शाखा पर उपस्थित नहीं हुआ। जबकि डाकघर के सामने लगे बोर्ड पर सुबह 7:30 से 8:30 बजे और 10 से 1 बजे तक का समय अंकित है। जगदीश दोड़के ने उप संभागीय निरीक्षक को पत्र लिखकर डाकघर को नियमित रूप से खोलने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों को डाक सेवाओं का लाभ सुगमता से मिल सके। उन्होंने अनियमितता बरतने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की भी मांग की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News