Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पहले ही मैच में कप्तान वुकुसिक की 43 रनों की पारी, टीम को जीत न दिला सके

By
On:

नई दिल्ली।  क्रोएशिया के युवा बल्लेबाज जैक वुकुसिक ने मात्र 17 साल 311 दिन की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी का जिम्मा संभालकर इतिहास रच दिया है। वह शीर्ष स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

वुकुसिक ने क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब स्थित म्लादोस्ट क्रिकेट ग्राउंड में साइप्रस के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज में टीम की कमान संभाली। इस रिकॉर्ड से पहले, सबसे युवा कप्तानों की सूची में फ्रांस के नोमान अमजद (18 साल 24 दिन) और आइल ऑफ मैन के कार्ल हार्टमैन (18 साल 276 दिन) जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

पहले मैच में शानदार पारी
बतौर कप्तान अपने पहले मैच में वुकुसिक ने दमदार बल्लेबाजी की और 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। हालांकि उनका अर्धशतक अधूरा रह गया और क्रोएशिया को 58 रन से हार झेलनी पड़ी। 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 6 विकेट पर 155 रन ही बना सकी।

करियर रिकॉर्ड
वुकुसिक ने 2024 में बेल्जियम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अब तक खेले 7 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 134.64 के स्ट्राइक रेट और 29.42 की औसत से 206 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक (53 रन) शामिल है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News