Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बरेली पुलिस की नई ताकत — महिला सुरक्षा संभालेंगी वीरांगनाएं

By
On:

बरेली : बरेली जिले में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में पुलिस ने नई पहल करते हुए महिला एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) कमांडो यूनिट का गठन किया है, जिसे वीरांगना यूनिट का नाम दिया गया है। बुधवार को बरेली दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीरांगना यूनिट का शुभारंभ किया। इसके बाद यह यूनिट जिले में सक्रिय हो गई है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा के निर्देशन में वीरांगना यूनिट अपने काम को अंजाम देगी। उन्हीं के निर्देशन में वीरांगना यूनिट की महिला कमांडोज को प्रशिक्षित किया गया है। 

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में महिला एसओजी वीरांगना यूनिट का गठन किया गया है। इसमें आठ महिला सिपाहियों को शामिल किया गया है। इन्हें विशेष रूप से वेपन्स हैंडलिंग, मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेंस, क्राइम एनालिसिस व सर्विलांस का प्रशिक्षण दिया गया है। 

विशेष अभियानों में होगी सक्रिय भागीदारी 

आईपीएस अंशिका वर्मा ने बताया कि महिला एसओजी यूनिट जनपद में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं की सुरक्षा, संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग व विशेष अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाएगी। समय-समय पर जो विशेष अभियान चलाए जाते हैं, उनमें इनकी अहम भूमिका होगी। 

वीरांगना यूनिट का यह है उद्देश्य 

अंशिका वर्मा ने बताया कि वीरांगना यूनिट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास एवं सुरक्षा की भावना का संचार करना, कानून व्यवस्था बनाए रखने में महिला कर्मियों की सक्रिय भागीदारी, सशक्तिकरण के साथ-साथ प्रेरणा का माध्यम बनाना है। आगे चलकर इस टीम को और सशक्त बनाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पुलिस का यह प्रयास न केवल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि महिलाएं आज हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। 

'वीरांगना यूनिट' जनपद की बेटियों के लिए एक प्रेरणा बनेगी और यह साबित करेगी कि यदि अवसर मिले तो महिलाएं हर मोर्चे पर सफलता प्राप्त कर सकती हैं। आने वाले समय में इस यूनिट की भूमिका कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News