Optical Illusion : इस तस्वीर को देख कर चकरा जाएगा सर, 11 सेकंड में खोजे साइकिल का टायर  

By
On:
Follow Us

Optical Illusionअक्सर इंटरनेट पर ऐसा कुछ वायरल हो जाता है जो हमारा सर घुमा कर रख देता है कई बार जो हम देख रहे होते है वो नहीं होता है जो हम देखना चाहते है वो हमारी आँखों के सामने तो होता है लेकिन हम उसे देख नहीं पाते हैं।इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप थोड़े देर के लिए सहम जाएंगे. जी हां, आपको ऐसा महसूस होगा कि आप साइकिल के पुर्जों को देख रहे हैं, लेकिन साइकिल की टायर कहां है किसी को कुछ नहीं समझ आ रहा. अब लोग यह कहने लगे हैं कि यह एक तरह का ऑप्टिकल इल्यूजन हैं जिसे देखकर आसानी से पता नहीं लगा पा रहे हैं.

क्या आपको दिखा टायर 

ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, लेकिन इस तस्वीर ने तो लोगों को सोच में डालने पर मजबूर कर दिया है. तस्वीर को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि यह साइकिल बिना टायर के खड़ी हुई है, लेकिन यह कैसे संभव है? क्या आप इस चौंकाने वाले ऑप्टिकल इल्यूजन में छिपे हुए बाइक के टायर को देख सकते हैं? इस ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट को अभी आजमाएं और अपने ऑब्जर्वेशन स्किल का टेस्ट करें. सबसे पहले आप तस्वीर के आस-पास के हिस्सों को देखें और फिर समझने की कोशिश करें कि साइकिल की टायर की जगह क्या दिखाई दे रहा है?

दिमाग लगाने से मिलेगा टायर 

अगर आप यह नोटिस कर लेंगे तो आप इस 11 सेकेंड में चैलेंज को झट से पूरा कर लेंगे और इसमें जरा भी वक्त नहीं लगेगा. जैसा कि तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जमीन में मिट्टी और आस-पास घास दिखाई दे रहा है और टायर का कलर अक्सर लोगों को काला दिखाई देता है, लेकिन इसमें टायर तो गायब दिखाई दे रहा है. अब यह समझना है कि आखिर टायर गया तो गया कहां? जी हां, चलिये अब हम आपको बता दें कि आखिर टायर कहां पर मौजूद है. टायर पर मिट्टी लगी है और जिससे वह आसानी से नहीं दिखाई देता है. क्यों आप भी रह गए ना हैरान.

Source – Internet

Leave a Comment