Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

लखनऊ: मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव

By
On:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीबीसीआईडी मुख्यालय में तैनात एसीपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी की सुसाइड की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि एक मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। एक ओर अफसर में परिजनों ने सुसाइड करने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर विवाहिता के परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

दरअसल, मृतका मधु की शादी 25 फरवरी 2025 को मर्चेंट नेवी सेकेंड अफसर अनुराग सिंह से हुई थी। शादी को अभी सिर्फ छह महीने ही हुए थे। पति अनुराग ने मायके वालों को फोन कर बताया कि मधु ने सुसाइड कर लिया है। वहीं मृतका के पिता फतेह बहादुर सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर शव पंखे से लटका दिया गया है। इंदिरानगर निवासी फतेह बहादुर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही दामाद दहेज की मांग करता था और न मिलने पर मधु से मारपीट करता था।
  
पुलिस की कार्रवाई

मधु ने रविवार रात अपनी बड़ी बहन प्रिया को कॉल करके पति पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया था। आरोप है कि गर्भवती होने पर भी मधु को प्रताड़ित किया गया और जबरन गर्भपात करवा दिया गया था। पीड़ित पिता का यह भी कहना है कि अनुराग के अन्य युवतियों से संबंध थे, जिसकी वजह से भी बेटी को परेशान किया जाता था। सूचना पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, घटना की रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन मृतका के पिता के गंभीर आरोपों के बाद हत्या की एंगल से भी जांच शुरू की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

लगातार दो घटनाओं से हड़कंप

वहीं लखनऊ में कुछ ही दिनों के भीतर दो पुलिस और प्रशासनिक परिवारों से जुड़ी महिलाओं की संदिग्ध मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले सीबीसीआईडी मुख्यालय में तैनात एसीपी की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दी थी। अब मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत ने राजधानी में सनसनी फैला दी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News