Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

स्टोन क्रशरों पर गिरी प्रदूषण बोर्ड की गाज़:- क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद तिवारी ने घोड़ाडोंगरी में किया औचक निरीक्षण, दी कड़ी चेतावनी

By
On:

घोड़ाडोंगरी:-

पर्यावरण मानकों से खिलवाड़ अब नहीं चलेगा:- मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद तिवारी ने घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र में संचालित स्टोन क्रशरों पर कड़ी नजर डालते हुए औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर खामियां पाई और मौके पर ही संबंधित क्रशर संचालकों को सख्त हिदायतें दे डालीं।

1. श्री तिवारी ने स्पष्ट कहा कि जो भी क्रशर इकाइयाँ धूल नियंत्रण, जल छिड़काव, ब्रेकिन वाल और हरियाली जैसी बुनियादी शर्तों को नजरअंदाज करेंगी, उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई तय है। निरीक्षण के दौरान कई इकाइयों में अपशिष्ट प्रबंधन और धूल नियंत्रण की कमी सामने आई, जिस पर नाराज़गी जताई गई।

2. ओर कहा कि पर्यावरण से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदूषण फैलाने वालों पर अब बख्शा नहीं जाएगा — चाहे वो कितना भी रसूखदार क्यों न हो। क्षेत्रीय अधिकारी ने मौके पर अपने कर्मचारी को निर्देश दिए कि नियमित निगरानी की जाए और नियमों के उल्लंघन की स्थिति में लाइसेंस निरस्त करने तक की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News