Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Samman Samaroh : उपेक्षितों की पीढ़ा को हम अपनी पीढ़ा समझे-रामेंद्र

By
Last updated:

सेवा भारती ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

बैतूल –Samman Samaroh-सामाजिक रचनात्मक और एवं शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी सामाजिक संस्था सेवा भारती द्वारा सेवा बस्तियों में संचालित संस्कार केंद्रों में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी जो अभावों के बाद भी उचित बौद्धिक क्षमता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उच्च अंक प्राप्त कर रहे हैं ,ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम कस्तूरी बाग लॉन में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । इसके पश्चात संस्कार केंद्र के बच्चो ने देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत गीतों पर नृत्य किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल,विशिष्ट अतिथि सांसद दुर्गादास उइके,सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रामेंद्रभाई साब ,विधायक डॉ योगेश पंडागरे,नागरिक बैंक के अध्यक्ष अतीत पवार,बैतूल नगर पालिका की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती नेहा गर्ग,सेवा भारती मातृ छाया उपाध्यक्ष कश्मीरी लाल बतरा का स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम में दीपेश मेहता ने स्वागत भाषण में अतिथियों का परिचय दिया । सेवा भारती मातृ छाया के कार्यो को लेकर डॉ अरुण जयसिंहपुरे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत ।

सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रामेंद्र भाईसाब ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भारती का कार्य 40 वर्ष से पूरे देश मे संचालित है बैतूल में आते आते 35 साल लग गए । समाज मे जो पीड़ित है उपेक्षित है समाज से कटा हुआ है एक तरफ हम विश्व गुरु बनने की बात करते है और वहीं लोगो के घर पर छत नही और खाने को नही है यही कारण है कि समाज मे दूरी हो रही है हम उनके लिए कुछ करेंगे उनकी पीढ़ा को अपनी पीढ़ा समझेंगे तो ये दूरी कम होगी । उपेक्षित लोगो को मौका देना चाहिए अवसर देना चाहिए ।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भारती जो सेवा वस्तियों में काम कर रही है वो सराहनीय । संस्था समाज के उस कार्य मे लगी हुई है जिसे समाज के लिए जरूरत है इससे समाज को बेहतर माहौल मिलेगा ।

विशिष्ट अतिथि सांसद दुर्गादास उइके ने भारत माता के जयकारे के साथ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भारती उन बस्तियों में जा रही है जहां बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है वहां के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रयास सराहनीय है । जो संस्कार केंद्र को जिन्होंने गोद लिया है ये कार्य समाज का सर्वोपरी कार्य है इससे बड़ा यज्ञ नही हो सकता है । जहां भी आवश्यकता है वहां हम सब लोग आपके साथ खड़े ।

विशिष्ट अतिथि बैतूल नगर पालिका की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती नेहा गर्ग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं सेवा भारती संस्था को नमन करती हूँ जो मातृ छाया और संस्कार केंद्र जैसी संस्थाओं का संचालन कर रही है । इसी के साथ उन बच्चों को सम्मानित करने में अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर ही हूँ जिन्होंने अभाव के बावजूद अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । उन्होंने शहर स्वच्छ रखने की अपील भी की

विशिष्ट अतिथि सेवा भारती मातृ छाया उपाध्यक्ष कश्मीरी लाल बतरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भारती का उद्देश्य सेवा संस्कार शिक्षा देना है 10 संस्कार केंद्र संचालित कर रहे दानदाताओं के सहयोग से और भी केंद्र शुरू करने की योजना है । सेवा भारती मातृ छाया के माध्यम से स्वसहायता समूह संचालित किए जा रहे है ।

संस्कार केंद्र को गोद लेने वाले समाजसेवियों का हुआ सम्मान जिनमें उमेश खंडेलवाल ,हर्षा अग्रवाल ,निश्छल कमाविसदार,चंद्रकांता कमाविसदार,
नवीन तातेड़,राजेश गोठी ,विजय सेवाराम हरोडे,दीपक कपूर,हरि नारायण यादव
संदीप रघुवंशी शामिल है ।

सेवा बस्तियों में उपेक्षित बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल भेजा गया था और अब वह पढ़ने में होशियार हो गए हैं ।ऐसे बच्चे जो क्लास में में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर उत्तीर्ण हुए है उनका सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती वंदना कुंभारे ने किया और सेवा भारती मातृ छाया के कोषाध्यक्ष गजेंद्र पवार आभार व्यक्त किया ।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News