Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रेवैनी के साथ फिर दिखेगा नोरा फतेही का जबरदस्त अंदाज

By
On:

मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही तंजानिया के लोकप्रिय सिंगर और सॉन्ग राइटर रेवैनी के साथ मिलकर एक खास क्रॉस-कल्चरल म्यूजिक ट्रैक लेकर आ रही हैं, जिसका नाम ‘तेतेमा’ बताया जा रहा है। इस गाने में अफ्रो-बोंगो बीट्स, स्वाहिली, हिंदी और अंग्रेजी के बोलों का रोमांचक फ्यूजन देखने और सुनने को मिलेगा। सूत्रों की मानें तो यह गाना रेवैनी और डायमंड प्लैटिनम्ज के सुपरहिट ट्रैक तेतेमा से प्रेरित है और इसका संभावित टाइटल ‘ओ मामा तेतेमा’ हो सकता है।
यह गाना उस मूल हिट गाने का रीक्रिएटेड वर्जन होगा, लेकिन इसमें नोरा फतेही की डांसिंग एनर्जी और उनकी खुद की आवाज की भी झलक देखने को मिलेगी। यानी इस बार नोरा न सिर्फ अपने डांस से बल्कि अपनी गायकी से भी लोगों का दिल जीतने वाली हैं। नोरा और रेवैनी की यह दूसरी म्यूजिकल कोलैबोरेशन होगी। इससे पहले साल 2019 में दोनों का गाना पेपेता रिलीज हुआ था, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था। तेतेमा के जरिए दोनों एक बार फिर संगीत प्रेमियों को ग्लोबल म्यूजिक का नया अनुभव देने जा रहे हैं।
 ‘तेतेमा’ को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया जाएगा और यह जल्द ही दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार है। इसमें इंडो-अफ्रीकन संगीत की जीवंतता, ऊर्जा और संस्कृति का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा। इस गाने में ना केवल म्यूजिक और डांस का हाई लेवल होगा, बल्कि इसकी विजुअल प्रजेंटेशन भी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर तैयार की गई है। नोरा फतेही अपने ग्लैमरस अंदाज और पावरफुल डांस स्टाइल से एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने को तैयार हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News