Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नवमीं पर शक्तिपीठों में झुके 1.22 लाख श्रद्धालु, अष्टमी पर 50.71 लाख नकद चढ़ावा

By
On:

 शिमला, प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में शनिवार को नवरात्र मेले के दौरान नवमीं पर चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नयनादेवी, बज्रेश्वरी देवी, चामुंडा देवी मंदिर में एक लाख 22 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। प्रदेश के शक्तिपीठों में दिन भर मइया के जयकारे गूंजते रहे। विभिन्न राज्यों से हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में मइया के दर्शनों को पहुंच रहे श्रद्धालु मां के चरणों में दिल खोलके चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। वहीं अष्टमी के दिन प्रदेश के चार शक्तिपीठों में मां के भक्तों ने मइया के चरणों में 50 लाख 71 हजार 788 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। (एचडीएम)

मंदिरों में गंूजे मइया के जयकारे, अष्टमी पर 50.71 लाख नकद चढ़ावा

चामुंडा मंदिर में 11 हजार भक्तों ने टेका माथा

चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र मेले के दौरान नवमीं पर 11 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया। मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं।

ज्वालामुखी मंदिर में 5.07 लाख रुपए अर्पित

ज्वालाजी मंदिर में आठवें नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में पांच लाख सात हजार 136 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। मंदिर अधिकार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि नवमीं के दिन ज्वालाजी मंदिर में 15 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

चिंतपूर्णी में 45 हजार श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

चिंतपूर्णी मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने बताया कि मंदिर में श्रावण मेले के दौरान अष्टमी पर 22 लाख 49 हजार 708 रुपए चढ़े है। नवमीं पर 45 हजार श्रद्धालुओं ने शीष नवाया।

मां बजे्रश्वरी मंदिर में 1.76 लाख का चढ़ावा

बज्रेश्वरी देवी मंदिर में नवमीं पर छह हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका है। मंदिर अधिकारी नीलम राणा ने बताया कि अष्टमी पर मां के भक्तों ने एक लाख 76 हजार 529 रुपए का नकद चढ़ाए हैं

नयनादेवी में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध

नयनादेवी मंदिर में नवमीं पर 45 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया। अष्टमी पर 21 लाख 38 हजार 415 रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। मंदिर अधिकारी संजीव प्रभाकर ने बताया कि मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News