Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ओवल टेस्ट में आकाश दीप का धमाका, पहली फिफ्टी के साथ पठान-अश्विन क्लब में एंट्री

By
On:

नई दिल्ली : बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी के लिए आए आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में धमाल मचा दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवें टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह विदेशी धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में 50 से ज्यादा रन और 10 विकेट हॉल हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

यशस्वी-आकाश दीप के बीच 100+ रन की साझेदारी

दूसरे दिन साई सुदर्शन (11) के आउट होने के बाद आकाश दीप को बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी के लिए भेजा। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन किया। शनिवार को आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान आकाश दीप ने 70 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह 94 गेंदों में 12 चौके की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। इस शानदार पारी के साथ युवा खिलाड़ी ने रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगा दीं। 

आकाश दीप ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

आकाश दीप तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए जिसने विदेशी टेस्ट सीरीज में 10 विकेट हॉल हासिल किए और 50 से ज्यादा रन बनाए। इस मामले में शीर्ष पर इरफान पठान हैं, जिन्होंने यह कारनामा 2005 में जिम्बाब्वे दौरे पर किया। रविचंद्रन अश्विन ने 2015 में श्रीलंका दौरे पर ऐसा किया। इसके बाद अश्विन ने यह कारनामा 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर किया। अब आकाश दीप ने भी यह उपलब्धि हासिल कर ली। इसके अलावा आकाश दीप पहले भारतीय नाइटवॉचमैन बने हैं जिन्होंने 50 से अधिक रन बनाए हैं, इससे पहले अमित मिश्रा ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 84 रन बनाए थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News