Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रेप केस में दोषी पाए गए JDS नेता, कोर्ट ने लगाया 10 लाख का जुर्माना

By
On:

3 हजार सेक्स क्लिप से खुला मामला, फॉरेंसिक रिपोर्ट बनी निर्णायक , SIT ने पेश की 2000 पन्नों की चार्जशीट, 123 सबूतों के आधार पर सुनाई गई सजा

बेंगलुरु।
जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के गंभीर मामले में अदालत ने उम्रकैद की सजा और 10 लाख रुपये का जुर्माना सुनाया है। यह फैसला शनिवार को बेंगलुरु की विशेष अदालत ने सुनाया। रेवन्ना को एक दिन पहले दोषी करार दिया गया था।

सजा सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगे प्रज्वल

न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने आईपीसी की धारा 376(2)(एन) और 376(2)(के) के तहत रेवन्ना को दो आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, जो मृत्यु तक चलेगी। कोर्ट ने कुल 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया, जिसमें से 7 लाख रुपये पीड़िता को मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। सजा सुनाए जाते वक्त रेवन्ना हाथ जोड़कर खड़े थे और रोने लगे।

सेक्स क्लिप वायरल होने से खुला मामला

यह मामला तब सामने आया जब 24 अप्रैल 2024 को हासन स्टेडियम में कई पेन ड्राइव पड़ी मिलीं, जिनमें प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े करीब 3 हजार आपत्तिजनक वीडियो क्लिप थे। वीडियो वायरल होते ही पूरे राज्य और देश में हलचल मच गई थी।

फोरेंसिक रिपोर्ट ने किया बलात्कार की पुष्टि

मुकदमे के दौरान पीड़िता ने एक साड़ी साक्ष्य के रूप में पेश की, जिसमें फोरेंसिक जांच में शुक्राणु की पुष्टि हुई। यह सबूत बलात्कार की पुष्टि में निर्णायक साबित हुआ।

SIT ने 2000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की

31 दिसंबर 2024 को मामला दर्ज होने के बाद, सीआईडी की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने इंस्पेक्टर शोभा के नेतृत्व में 123 सबूत एकत्र किए और 2000 पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल की। मुकदमे के दौरान 23 गवाहों से पूछताछ की गई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News