Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आलिया भट्ट की खुशी का ठिकाना नहीं, ‘रॉकी और रानी…’ को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शेयर किया ‘ढिंढोरा बाजे रे’ का BTS

By
On:

मुंबई : शुक्रवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की गई। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी शामिल रही, जिसे दो पुरस्कार मिले। फिल्म को पहला नेशनल अवॉर्ड बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम इंटरटेनमेंट कैटेगरी में मिला। वहीं दूसरा पुरस्कार गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए मिला। गाने को मिले अवॉर्ड की खुशी को साझा करने के लिए आलिया ने इंस्टाग्राम पर इसका BTS वीडियो शेयर करते हुए नोट लिखा है। आइए जानते हैं क्या बोलीं एक्ट्रेस।

आलिया ने शेयर किया 'ढिंढोरा बाजे रे' का BTS

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के गाने 'ढिंढोरा बाजे रे' का बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस को कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के मार्गदर्शन में डांस सीखते देखा जा सकता है। वीडियो में अभिनेत्री को शानदार परफॉर्मेंस के लिए कोरियोग्राफर की तरफ से आशीर्वाद स्वरूप कुछ पैसे दिए जाते हैं, जिसे एक्ट्रेस स्वीकार कर अपनी डांस मास्टर का पैर छूती हैं।

आलिया ने कहा की ये टीम की बड़ी जीत है

इस BTS वीडियो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, 'इन पलों को याद करते हुए और आज मेरा दिल भर आया है। 'ढिंढोरा बाजे रे', वैभवी मर्चेंट मैम की प्रतिभा का नमूना है।' उन्होंने आगे लिखा, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के शानदार सफर के लिए हमेशा आभारी रहूंगी और इस शानदार टीम के हर एक सदस्य के लिए भी, क्योंकि यह जीत आपकी है। इसके लिए ढेर सारा प्यार।' 

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

आलिया भट्ट के फिल्मों की बात करें, तो अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें शरवरी वाघ भी नजर आएंगी। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, आलिया अपने पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया, फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ भी दिखेंगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News