Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भोपाल में IAS मंजूषा राय के घर में कुछ लोगों द्वारा JCB से तोड़फोड़ कर दी गई

By
On:

भोपाल।  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में IAS मंजूषा राय के घर में JCB से तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग में उप सचिव IAS मंजूषा राय के घर कुछ लोग JCB लेकर पहुंचे और बाउंड्रीवॉल तोड़ दी। इस मामले में उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है।

IAS मंजूषा राय के घर में JCB से तोड़फोड़

शिक्षा विभाग की उप सचिव IAS मंजूषा राय के घर करीब 40 लोग JCB लेकर पहुंचे और बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया। इतना ही नहीं उनके घर पर लगे CCTV भी तोड़ दिए। पूरा मामला भोपाल के दानिश कुंज कॉलोनी का है। यहां 1800 स्क्वायर फीट जमीन पर बने मकान के एग्रीमेंट, नामांतरण और रजिस्ट्री को लेकर विवाद है। इस मामले में IAS मंजूषा राय ने कलेक्टर से गुहार भी लगाई है।

मकान को लेकर विवाद

पूरा मामला दानिशकुंज कॉलोनी का है। यहां 1800 वर्ग फीट के मकान के एग्रीमेंट, नामांतरण और रजिस्ट्री को लेकर विवाद है। IAS मंजूषा राय के मुताबिक उन्होंने 2010 में 41 लाख रुपए में इस मकान का एग्रीमेंट किया था। पूरा भुगतान बैंक से किया गया। बाद में भी जरूरत पड़ने पर लाखों रुपए दिए। इस मकान नामांतरण नहीं होने की वजह से रजिस्ट्री नहीं हुई। वह अपने परिवार के साथ साल 2011 से यहीं रह रही हैं। इतना ही नहीं मकान में दो कमरे भी बनवाए।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News