Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो, भारत सरकार ने दी मंजूरी

By
On:

उज्जैन।  सिंहस्थ कुंभ से मध्य प्रदेश के उज्जैन को एक बड़ी सौगात मिली है. उज्जैन में आकाशवाणी का स्टूडियो खुलने जा रहा है।शुक्रवार यानी 1 अगस्त को केंद्रीय सूचना प्रसारण सचिव संजय जाजू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और उन्होंने आकाशवाणी स्टूडियो सेटअप स्थापित करने का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

सीएम ने केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद

सीएम मोहन यादव ने इस स्वीकृति के लिए भारत सरकार का आभार मानते हुए कहा कि मालवा क्षेत्र की समृद्ध कला और सांस्कृतिक परम्पराएं हैं। आज के सूचना युग में अन्य जन माध्यमों के साथ प्रसारण माध्यमों का विशेष महत्व है। आकाशवाणी की अपनी प्रामाणिकता है। इस नाते मालवा अंचल में इंदौर के साथ ही उज्जैन एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां आकाशवाणी के स्टूडियो सेटअप की आवश्यकता थी।

इंदौर से होगा अल्पकालिक प्रसारण

मुख्यमंत्री ने 8 जुलाई को केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री डॉ एल मुरूगन से मुलाकात की थी। भारत सरकार से उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र एवं स्टूडियो सेटअप का आग्रह किया गया था। भारत सरकार ने इसे स्वीकृत कर दिया है। इस प्रक्रिया के पूरा होने तक आकाशवाणी इंदौर से सप्ताह में छह दिन अल्पकालिक प्रसारण की व्यवस्था की गई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News