Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मध्य प्रदेश के बस स्टॉप हो रहे स्मार्ट, फैसिलिटी के साथ कई सेफ्टी फीचर्स से लैस

By
On:

हैदराबाद/इंदौर: समय के साथ जैसे बसों में फीचर्स बदलते जा रहे हैं और बसें स्मार्ट होती जा रही हैं वहीं वैसे ही अब विदेशों की तरह देश के कई शहरों में स्मार्ट बस स्टॉप बनना शुरू हो गए हैं. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां भी अब स्मार्ट बस स्टॉप की सुविधा शुरू हो रही है. देश की क्लीन सिटी इंदौर से इसकी शुरूआत हो चुकी है. ये स्मार्ट बस स्टॉप वाई-फाई, चार्जिंग प्वाइंट के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले के साथ सेफ्टी फीचर्स जैसी कई सुविधाओं से लैस हैं.

स्मार्ट बस स्टॉप क्यों जरूरी हैं?

जैसे-जैसे परिवहन की सुविधाएं बढ़ रही हैं. अब ई-बस जीपीएस, सीसीटीवी जैसी कई स्मार्ट सुविधाओं से लैस है. ऐसे में अब आपको बस स्टॉप पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़े साथ ही यदि आप कुछ देर रुकते हैं तो यहां उपलब्ध सुविधाओं का इस्तेमाल कर अपने समय का उपयोग कर सकते हैं.

मसलन यदि बस लेट हो रही है और यदि आपको जल्दी पहुंचना है तो स्मार्ट बस स्टॉप पर बस की लोकेशन आपको इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले पर नजर आ जाएगी कि बस कितनी देर में पहुंचने वाली है. यदि आपका मोबाइल डिस्चार्ज हो रहा है तो आप उसे चार्ज कर सकते हैं. आपको यहां बैठने की सुविधा होगी. ठंडा पानी मिलने जैसी कई सुरक्षित सुविधाओं से स्मार्ट बस स्टॉप लैस होंगे. कुल मिलाकर कहा जाए तो आपको यहां बस का इंतजार करना निराशा जैसी स्थिति पैदा नहीं होने देगा. यात्रियों को कई लग्जरी सुविधाओं को देने के लिए ये बस स्टॉप तैयार किए जा रहे हैं.

स्मार्ट बस स्टॉप में मिलेंगी ये सुविधाएं

स्मार्ट बस स्टॉप एक आधुनिक बस स्टॉप हैं. इस बस स्टॉप में यात्रियों को बेहतर सुविधा और जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न तकनीकी सुविधाएं मिलेंगी. ये स्टॉप आमतौर पर डिजिटल स्क्रीन, वाई-फाई, चार्जिंग पॉइंट और बस आने का टाइम टेबल जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं.आइए आपको बताते हैं स्मार्ट बस स्टॉप की खासियत.

डिजिटल स्क्रीन

स्मार्ट बस स्टॉप में एक डिजिटल स्क्रीन लगी होगी. इसमें बस के आने और जाने की पूरी जानकारी मिलेगी.यदि ट्रैफिक के कारण बस समय से नहीं पहुंच रही है इसकी भी आपको जानकारी मिलेगी. बस किस स्टॉप पर कितने बजे पहुंचेगी और कितनी देर रुकेगी जैसी सभी जानकारियां मिलेंगी.

चार्जिंग पॉइंट

मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट की सुविधा मिलेगी.

वाई-फाई की सुविधा

बस स्टॉप पर यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी जिससे वे इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं.

सुरक्षा फीचर्स की सुविधा

स्मार्ट बस स्टॉप सीसीटीवी जैसी सुविधाओं से लैस होंगे. यहां पैनिक बटन जैसी आपातकालीन सुरक्षा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

पर्यावरण के होंगे अनुकूल

कई स्मार्ट बस स्टॉप को पर्यावरण के अनुकूल तैयार किया जाएगा. ये बस स्टॉप सौर ऊर्जा से भी संचालित किए जाएंगे.

स्मार्ट बस स्टॉप से होंगे ये लाभ

स्मार्ट बस स्टॉप बसों का इंतजार कर रहे लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करते हैं. यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा आराम देने के लिए इन्हें कई सुविधाओं से डिजाइन किया गया है. जिसमें बैठने के लिए चौड़ी सीटें, धूप से बचाने वाले शीशे, रेन शील्ड और मौसम के अनुसार प्लेटफॉर्म तैयार किए गए हैं. कई स्मार्ट बस स्टॉप पर सौर पैनल भी लगाएं जा रहे हैं. यात्री आरामदायक और सुविधाजनक चीजों की मौजूदगी से बस का इंतजार कर सकते हैं. यानि यात्रियों को अब इन बस स्टॉप पर ऊब और निराशा महसूस नहीं होगी.

शहरों का लुक दिखेगा आकर्षक

स्मार्ट सिटी में स्मार्ट बस स्टॉप शहरों को अधिक स्मार्ट यानि एक आकर्षक लुक देंगे.

आर्थिक विकास में मिलेगी मदद

स्मार्ट बस स्टॉप विज्ञापन और अन्य व्यावसायिक लाभ में भी मददगार होंगे. जिससे इसे संचालित करने वाली ऐजेंसियों को आर्थिक लाभ होगा और वे इन बस स्टॉप का बेहतर मेंटेनेंस कर पाएंगे.

इंदौर में 20 स्मार्ट बस स्टॉप की शुरुआत

इंदौर में अब बस यात्रियों को स्मार्ट बस स्टॉप की सुविधा शुरू हो गई है. नगर निगम ने गुरुवार को शहर में 20 स्मार्ट बस स्टॉप की सौगात शहरवासियों को दी है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि "पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और बेहतर बनाने की दिशा में ये प्रयास किया जा रहा है. 20 बस स्टॉप शुरू करने के बाद पूरे शहर में ऐसे 200 बस स्टॉप बनाए जाएंगे. ये स्मार्ट बस स्टॉप यात्री सुरक्षा, यात्री सुगमता और डिजिटल इंदौर के पर्याय के रूप में नजर आएंगे."

इंदौर में बनेंगे 200 स्मार्ट बस स्टॉप

इंदौर शहर में करीब 487 की संख्या में बसें 200 से ज्यादा रूटों पर चलाई जाती हैं. जिनमें करीब प्रतिदिन सवा 2 लाख यात्री सफर करते हैं. इनमें महिलाओं की संख्या 30% होती है. जो सुबह से लेकर शाम तक बसों में सफर करती हैं. नए बस स्टॉप में यात्री सूचना प्रणाली (पीआईएस), रूट मैप, आपातकालीन संपर्क नंबर, सीसीटीवी निगरानी और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट सहित कई स्मार्ट सुविधाएं उपलब्ध हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News