Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘धड़क 2’ की ओपनिंग डे पर देखें फिल्म सस्ते में, जानें ऑफर डिटेल्स

By
On:

सैयारा के बाद अब एक और रोमांटिक ड्रामा फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. ये फिल्म है सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मच अवेटेड धड़क 2. ये फिल्म एक अगस्त को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी. उससे पहले धड़क 2 का ट्रेलर दर्शकों को दीवाना बना रहा है. वहीं मेकर्स ने भी ऑडियंस को अट्रैक्टक करने के लिए नई स्ट्रैटजी अपनाई है और फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू करने से पहले ही टिकट पर ऑफर भी निकाल दिया है.

'धड़क 2' के पहले दिन की टिकट पर मेकर्स ने निकाला स्पेशल ऑफर
साल की सबसे चर्चित रोमांटिक फिल्म 'धड़क 2' अब एक और खास वजह से चर्चा में है. दरअसल अगर आप पहले दिन पहला शो देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. फिल्म के निर्माताओं ने पहले दिन के सभी शो के टिकट आधे दामों पर अवेलेबल कराने का ऑफर निकाला है. इसके मुताबिक फर्स्ट डे के शो के टिकटों पर 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी. लेकिन इसके लिए कम से कम दो टिकटों की बुकिंग करनी होगी.

यह ऑफर खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर अनाउंस किया गया है. 'धड़क 2' सिनेमाघरों में 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ हो रही है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इसका निर्देशन शाज़िया इकबाल ने किया है और यह 2018 में आई फिल्म धड़क का आधिकारिक सीक्वल है.

'धड़क 2' की एडवांस बुकिंग कब से शुरू होगी?
बता दे कि 'धड़क 2' की एडवांस बुकिंग इस बुधवार से शुरू हो रही है. आप देशभर के मल्टीप्लेक्स और प्रमुख ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर धड़क 2 को फर्स्ट डे देखने के लिए अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए लग रहा है कि ये सैयारा के शोर के बीच जबरदस्त ओपनिंग करेगी.

'धड़क 2' का ट्रेलर ने दर्शकों को बनाया दीवाना
हाल ही में 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया था.ये फिल्म दो कॉलेज स्टूडेंट्स की लव स्टोरी है जो सामाजिक भेदभाव से जूझते हुए बस एक दूजे का साथ चाहते हैं.  फिल्म में सिद्धांत एक ऐसे युवक की भूमिका निभाई है जिसे आरक्षण कोटे के ज़रिए दाखिला मिलता है और उसे कैंपस में जाति-आधारित भेदभाव को झेलना पड़ता है. वहीं तृप्ति शहर की लड़की है जिसे हर सुख-सुविधा मिली है. वो सामाजिक मानदंडों को चुनौती देती है और जातिगत भेदभाव को नहीं मानती हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं लेकिन समाज उनके इश्क के आगे चुनौती बनता है. क्या दोनों एक दूसरे की धड़कन बन पाएंगे ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन ट्रेलर ने फैंस की फिल्म के लिए एक्साइटमेंट को पीक पर पहुंचा दिया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News