Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सीहोर हादसा: झरने में डूबे VIT कॉलेज के दो छात्र, दोनों की मौत

By
On:

सीहोर: बारिश के बाद मध्य प्रदेश में डैम लबालबा हैं। इसके साथ ही झरनों में भी बहाव तेज है। झरनों के पास लोगों की भीड़ खूब उमड़ रही है। इस दौरान कई लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। इसकी वजह से कई लोगों की मौत भी हो रही है। सीहोर में वीआईटी कॉलेज के दो छात्रों की भेरू खो झरने में डूबने से मौत हो गई है।

दो छात्रों की मौत

दरअसल, रविवार को वीआईटी कॉलेज सीहोर के पांच छात्र नरेंद्र (20) गुजरात, वामासी (20) हैदराबाद, ललित (20) हैदराबाद, सिन्मुक (20) हैदराबाद और हेमंत (20) हैदराबाद। पिकनिक मनाने भेरू खो झरने पर पहुंचे थे। शाम करीब 6-7 बजे के बीच जब वे मौज-मस्ती कर रहे थे, तभी सिन्मुक सेल्फी लेते समय फिसल कर झरने में जा गिरा, उसे बचाने के लिए हेमंत भी झरने में कूद गया, लेकिन दोनों ही बाहर नहीं आ सके। साथ आए तीन अन्य छात्र सकुशल जंगल से बाहर आ गए और उन्होंने घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

सूचना मिलते ही इछावर थाना पुलिस की टीम, एसडीआरएफ और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। रात का समय और झरने की गहराई अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आई, जिसके चलते रात में अभियान रोकना पड़ा था। सुबह होते ही दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया गया और करीब 11 बजे दोनों छात्रों के शव निकाल लिए गए। शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन हैदराबाद से सीहोर पहुंचेंगे और शव को ले जाएंगे। प्रशासन की टीम लगातार लोगों से अपील कर रही है कि बारिश में ऐसी जगहों पर नहीं जाएं। अगर जाएं भी तो सावधानी बरते। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिसकी वजह से जान गंवानी पड़ रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News