Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अहान शेट्टी ने शेयर किया ‘बॉर्डर 2’ के अमृतसर शूट का स्पेशल वीडियो, वरुण धवन ने किया मजेदार कमेंट

By
On:

मुंबई : अहान शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आज अहान ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'बॉर्डर 2' के सेट से एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके साथ वरुण धवन और बाकी क्रू मेंबर नजर आ रहे हैं। सेलेब्स से लेकर फैंस भी अहान के इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

अहान शेट्टी का पोस्ट

अहान शेट्टी ने आज इंस्टाग्राम पर फिल्म 'बॉर्डर 2' के सेट से अमृतसर के शेड्यूल रैप अप का एक खास वीडियो शेयर किया है। इस शानदार वीडियो के साथ अहान ने कैप्शन में लिखा, 'अमृतसर में मेरा काम और वरुण धवन (वीडी) के साथ शूटिंग का आखिरी दिन पूरा हो गया। इस अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह सिर्फ काम नहीं था, बल्कि एक ऐसा सफर था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा और यादें बनाईं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी।

अहान ने की वरुण धवन की तारीफ

वरुण धवन की तारीफ करते हुए अहान ने आगे लिखा, 'सेट पर पहले दिन से ही वीडी ने मुझे अपनेपन का अहसास कराया। कोई घमंड नहीं, कोई दिखावा नहीं, बस सच्ची गर्मजोशी। उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया, मेरा हालचाल पूछा और एक बड़े भाई की तरह मेरा साथ दिया। ऐसा सिर्फ एक सच्चा और उदार इंसान ही कर सकता है और वह वाकई ऐसे ही हैं। वह एक बड़े सितारे हैं, लेकिन उनकी खासियत उनकी दयालुता, विनम्रता और बड़ा दिल है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा, खासकर यह कि वह लोगों के साथ कैसे पेश आते हैं। इस अनुभव ने मुझे बदल दिया और इसका बड़ा श्रेय उन्हें जाता है। शुक्रिया कहना भी कम है।'
 
फिल्म बॉर्डर 2 के बारे में

अहान शेट्टी ने 'बॉर्डर 2' के अगले शेड्यूल के बारे में लिखा, ''अब अगला शेड्यूल शुरू होने वाला है, जो और भी बड़ा है। 'बॉर्डर 2', 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी।' 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। फिल्म में भारतीय सेना की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता हैं। इस फिल्म में अहान शेट्टी के अलावा सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिका में नजर आएंगे।

सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स

अहान शेट्टी की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने कमेंट किए हैं। वरुण धवन ने लिखा, 'तुम्हें यहां बहुत याद करेंगे मेरा भाई', बॉर्डर 2 फिल्म की निर्माता निधि दत्ता ने लिखा, 'पसंदीदा' और साथ ही लाल दिल वाले इमोजी बनाए। एक फैन ने लिखा, 'बेसब्री से इंतजार है', एक और फैन ने लिखा, 'अहान सर और वरुण सर एक जैसे दिख रहे हैं', एक और फैन ने लिखा, 'बॉर्डर 2 ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी', एक और फैन ने लिखा, 'बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News