Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

CM मोहन यादव का ऐलान: 2028 तक लाड़ली बहनों को मिलेंगे ₹3000 हर महीने

By
On:

सतना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सतना जिले की रैगांव विधानसभा के सिंहपुर पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 93 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से बने 222 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए साल 2028 तक 3000 रुपये महीना देने की बात दोहराई। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली राशि को 2028 तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद भाई दूज तक बहनों को मिलने वाली राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

लाड़ली बहनों को मिला सरकार का भरोसा

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की सभी बहनें हमारा मान और अभिमान हैं। उनके सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से हर महीने 1500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि महिलाओं को दी जा रही है। आने वाले वर्षों में यह सहायता बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह की जाएगी।
 
महिलाओं को दीदी से लखपति बनाने की दिशा में प्रयास

मुख्यमंत्री ने बताया कि आज स्व-सहायता समूहों के माध्यम से हजारों दीदियां लखपति बनने की राह पर हैं। वे आज केवल घरेलू जिम्मेदारियों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक मोर्चों पर भी आगे बढ़ रही हैं। राज्य सरकार ऐसे समूहों को ब्याज मुक्त ऋण, विपणन सहायता और प्रशिक्षण की सुविधा दे रही है।
 
बेटियों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बेटियों को उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। स्कूल स्तर पर साइकिल वितरण, अच्छे परिणामों पर लैपटॉप और उच्च शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी बेटियां भी डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनें और समाज में मजबूत भूमिका निभाएं।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी योजनाओं की भी सराहना कर कहा कि आज हर गरीब परिवार को पक्का मकान गैस कनेक्शन, शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की पहल पर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण लोकसभा और विधानसभा में देने की तैयारी हो रही है, जिससे राजनीतिक सशक्तिकरण भी सुनिश्चित होगा इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सिंहपुर में आयोजित समारोह के दौरान जिले को 93 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत के 222 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल थीं। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह और जिले के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News