Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पीएम मोदी की वैश्विक लोकप्रियता में फिर उछाल, जनता से मिला जबरदस्त समर्थन

By
On:

अमेरिका की बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में दुनिया के सामने उभरकर आए हैं. मॉर्निंग कंसल्ट ने जो रेटिंग जारी की है उसमें पीएम मोदी को 75 प्रतिशत लोगों की अप्रूवल रेटिंग मिली है. इसके बाद साउथ कोरिया ली जे-म्युंग 59% रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है. 57% रेटिंग अर्जेंटीना के जेवियर मिलेई को, 56% रेटिंग कनाडा के मार्क कार्नी को मिली है. यहां सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आठवें स्थान पर हैं. उन्हें खाली 44% रेटिंग ही मिली. इसके साथ ही वो टॉप 5 की रेस में अपनी जगह नहीं बना पाए. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी को 10वां स्थान मिला है.

इस सर्वे में सामने आया कि दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है. उनके मजबूत नेतृत्व पर लोग भरोसा करते हैं. विकास नीतियां विश्व में उनकी लोकप्रियता को बढ़ाती जा रही हैं. हर 4 में से 3 लोगों के विचार पीएम मोदी को लेकर एक लोकतांत्रिक नेता के रूप में सकारात्मक थे. इस बात को करीब 18% लोगों ने माना और करीब 7% लोगों की कोई स्पष्ट राय नहीं थी.

PM मोदी सबसे भरोसेमंद नेता
वहीं अब इसपर भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे विश्वसनीय लीडर बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एकस पर लिखा, “एक अरब से ज्यादा भारतीयों के प्रिय और दुनिया भर में लाखों लोगों के सम्मान के पात्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर में एक बार फिर शीर्ष पर हैं, दुनिया भर में सबसे ज़्यादा रेटिंग वाले और सबसे भरोसेमंद नेता, मज़बूत नेतृत्व, वैश्विक सम्मान, भारत सुरक्षित हाथों में है.”

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. 4 से 10 जुलाई 2025 के बीच कराए गए इस सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75% जनता का समर्थन प्राप्त हुआ, जिससे वे वैश्विक स्तर पर अन्य प्रमुख नेताओं की तुलना में कहीं आगे नजर आते हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News