भिलाई: नंदिनी टाउनशिप में सोमवार की सुबह घर में मां-बेटी की आग में झुलसकर मौत हो गई। घटना नंदिनी टाउनशिप के सड़क नंबर 36 में मौजूद भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के मकान की है। पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जागेश्वरी साहू (37 साल) अपनी बेटी दिव्यांशी साहू (7 साल) के साथ अपने रिटायर्ड बीएसपी कर्मी पिता सीताराम साहू के घर में रह रही थी। सीताराम साहू हर दिन की तरह सोमवार को सुबह 6.30 बजे मॉर्निंगवॉक पर निकले थे। करीब 8 बजे लौटे तो घर के भीतर से धुआं उठ रहा था। उन्होंने लोगों को आवाज देकर बुलाया।
लोगों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा। भीतर देखा कि दोनों मां बेटी की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक जागेश्वरी करीब 5 साल से अपने पति से अलग रह रही थी। उनके तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वह अपनी बेटी को लेकर पिता के पास रह रही थी। पुलिस महिला के मानसिक तनाव में होने की आशंका भी जता रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी।
उन्होंने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया है। पुलिस का कहना है कि जांच में साफ होगा कि आग लगने के बाद मां और बेटी ने बचने के लिए कोई प्रयास किया या नहीं। नंदिनी टाउनशिप के बीएसपी आवास में जागेश्वरी और उनकी बेटी का जला शव मिला है। घटना के समय महिला के पिता पूर्व बीएसपी कर्मी टहलने के लिए बाहर गए थे। जांच के बाद साफ होगा कि मौत की वजह क्या है।-अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग