Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आप विधायक अनमोल गगन ने वापस लिया इस्तीफा

By
On:

नई दिल्ली । पंजाब के खरड़ से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने बतौर विधायक इस्तीफा वापिस ले लिया है। पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने आज उनसे मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा वापिस लेने का फैसला लिया है। दरअसल, को उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उन्होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अमन अरोड़ा के मुताबिक पार्टी ने उनका इस्तीफा नामंजूर किया जिसे विधायक ने स्वीकार किया है और वे पार्टी के लिए काम करती रहेंगी। अमन अरोड़ा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उनकी मुलाकात पारिवारिक माहौल में हुई और उन्होंने पार्टी द्वारा उनके इस्तीफे को अस्वीकार करने के फैसले को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी और क्षेत्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे और अनमोल अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा रही हैं और रहेंगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News